कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है। शुक्रवार (20 अप्रैल) की शाम आई इस लिस्ट में कुल 59 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। रोचक बात है कि इस लिस्ट में बीजेपी की ओर से इस बार मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राज्य के पूर्व सीएम रहे बी.एस.येदियुरप्पा के बेटे बी.वाय.राघवेंद्र का नाम शामिल नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 मई को चुनाव होने हैं। 15 मई को चुनाव का परिणाम आएगा। बीजेपी ने इससे पहले दूसरी लिस्ट में कुल 82 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे।
Bharatiya Janata Party (BJP) releases third list of candidates for #KarnatakaAssemblyElections pic.twitter.com/EwcHPpe4pO
— ANI (@ANI) April 20, 2018
पार्टी की दूसरी लिस्ट से स्पष्ट था कि पार्टी की ओर से सीएम पद के दावेदार येदियुरप्पा की अभी भी चलती है। वह इस लिस्ट में अपने करीबियों और वफादारों को टिकट दिलाने में सफल रहे थे।
दूसरी लिस्ट में तकरीबन 32 उम्मीदवार लिंगायत समुदाय से नाता रखते हैं, जबकि 10 वोक्कलिगा समुदाय से आते हैं। वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से 20 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि बीजेपी ने अपनी पहली और दूसरी लिस्ट में किसी भी मुस्लिम या फिर ईसाई उम्मीदवार को एंट्री नहीं दी।
जानकारी के अनुसार, तीसरी सूची में एक सीट पर उम्मीदवार बदला गया है। कोलार गोल्ड फील्ड (आरक्षित) पर एस.अश्वनी को टिकट दिया गया है। पार्टी ने इससे पहले अपनी सबसे पहली लिस्ट आठ अप्रैल को जारी की थी, जिसमें येदियुरप्पा को शिकारीपुर से टिकट दिया था।
याद दिला दें कि साल 2013 में राज्य के विस चुनाव में कांग्रेस ने 122 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। बीजेपी को तब महज 40 सीटें मिली थीं, जबकि जेडीएस के खाते में 40 सीटें आई थीं।