कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को उस वक्त शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब उसकी एक महिला कार्यकर्ता ने साथी पुरुष कार्यकर्ताओं पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। रविवार को धारवाड़ में आयोजित हुए पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान अनिता गुंजाल नामक एक वरिष्ठ महिला कार्यकर्ता ने यूथ कांग्रेस के नेताओँ पर यौन संबंधों के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया। बता दें कि यह कार्यक्रम कर्नाटक महिला दुर्जन्या विरोधी ओकुटा, धारवाड़ नामक महिला संगठन द्वारा आयोजित किया गया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान अनिता गुंजाल ने बताया कि ‘पार्टी के कई नेता चाहते हैं कि हम ग्लैमरस दिखें और यदि वो हमें गलत तरीके से छुए तो हम इसका विरोध ना करें।’

अपना एक अनुभव साझा करते हुए अनिता गुंजाल ने बताया कि साल 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान यूथ कांग्रेस के एक नेता ने उन्हें रात 11 बजे तक इंतजार कराया। अनिता ने बताया कि “वह उस दौरान धारवाड़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार विनय कुलकर्णी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहीं थी। कांग्रेस नेत्री के अनुसार, एक वरिष्ठ नेता ने पहले मुझे देर रात 11 बजे तक इंतजार करने को कहा और बाद में मेरे साथ दुर्व्यवहार किया, जब मैंने उन्हें धक्का दिया तो वह मुझसे माफी मांगने लगे।” अनिता गुंजाल ने कहा कि “उन्होंने बाद में इसकी जानकारी विनय कुलकर्णी को भी दी थी। जिस पर विनय कुलकर्णी ने इस घटना पर दुख जताया था।” अनिता गुंजाल ने आरोप लगाया कि “पार्टी के नेता हमें सुझाव देते हैं कि हमें ‘सही तरीके’ से कपड़े पहनने चाहिए और हमें तभी आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा, जब हम ग्लैमरस दिखेंगी।”

पीड़ित कांग्रेस नेत्री के अनुसार, वह अब यह मुद्दा इसलिए सबके सामने रख रही हैं, ताकि अन्य महिला कार्यकर्ता इससे सबक ले सकें। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद पूर्व मंत्री सी.मोटम्मा ने अनिता गुंजाल के आरोपों पर कहा कि महिला कार्यकर्ताओं को इसका ध्यान रखना चाहिए और अपने आप को मुश्किल परिस्थितियों में पड़ने से बचाना चाहिए। सी. मोटम्मा के अनुसार, बुरे लोग हर पार्टी और संगठन में हैं और हमें इनके खिलाफ लड़ना है। हमारा समर्पण और कठिन मेहनत एक दिन जरुर पहचानी जाएगी।