Kanwar Yatra News: तीर्थ नगरी हरिद्वार में इस समय चारों ओर कांवड़िए ही कांवड़िए नजर आ रहे हैं। हरिद्वार से लेकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश तथा अन्य राज्यों को जाने वाले सड़क मार्गों में रंग बिरंगी कांवड़ लिए हुए कांवड़िए भोले बाबा की भक्ति में मस्त नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लावनियों का कावड़ियों का एक नया ही रूप देखने को मिल रहा है, जिससे कांवड़ियों की छवि गुंडागर्दी में तब्दील हो रही है।

कांवड़ियों के वेश में कुछ असामाजिक तत्व सरेआम गुंडागर्दी में उतर आए हैं और कावड़ मेले के नाम पर कानून व्यवस्था का खुला मजाक उड़ा रहे हैं। उनके लिए प्रशासन द्वारा बनाए गए कायदे कानून कोई मायने नहीं रखते हैं। वे कानफाडू आवाज में डीजे बजा रहे हैं। इन कांवड़ियों से किसी की मामूली भी टक्कर लग जाती है तो ये अपना आपा खो बैठते हैं और वाहनों में जबरदस्त लाठी डंडों से तोड़फोड़ करते हैं और सवार लोगों से मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं।

इस बार कांवड़ मेले के शुरूआत में ही कांवड़ियों ने गुंडागर्दी शुरू कर दी। अब तक करीब छह घटनाएं कांवड़ियों की गुंडागर्दी की सामने आई है। कावंड़ियों ने मामूली सी टक्कर लगने पर गाड़ियों पर जमकर लाठियां बरसाईं और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। गाड़ियों में बैठे लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। कांवड़ियों की इस गुंडागर्दी से उनकी छवि तार-तार हो रही है।

छोटी सी बात पर आपा खो रहे कांवड़िए

हरिद्वार जनपद में अब तक कांवड़ियों ने तोड़फोड़ की घटनाओं को बहादराबाद, रुड़की और मंगलौर में अंजाम दिया है और उन्होंने इन तीन जगहों में कांवड़ियों से वाहन हल्के से टकरा गए और वे अपना आपा को बैठे। पुलिस ने अब तक छह से ज्यादा कांवड़ियों को गुंडागर्दी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कांवड़ यात्रा: होटल-ढाबों में QR कोड का आदेश अल्पसंख्यकों के लिए सही नहीं , योगी सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

वही डीजे के आकार और उन्हें ऊंची आवाज में बजाने को लेकर कांवड़ियों को नोटिस दिए गए हैं और बहुत से कांवड़ बड़े होने तथा डीजे का आकार मानक के विपरीत होने पर उन्हें हरिद्वार उत्तर प्रदेश की सीमा पर रोक दिया गया है। इस पर कांवड़ियों ने हरिद्वार में टोल प्लाजा के पास जमकर हंगामा किया। पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तब कांवड़िए मौके से भाग गए।

तीन कांवड़ियों को हिरासत में ले लिया गया

हरिद्वार के बहादराबाद में कांवड़ियों ने जमकर हंगामा काटा। कांवड़ से गंगाजल गिर जाने पर सहारनपुर से आए कांवड़िए आपा खो बैठे और कार सवारों से मारपीट कर दी। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने लाठी डंडों से कार में तोड़फोड़ भी कर डाली। घटना बहादराबाद थाना क्षेत्र के क्रिस्टल वर्ल्ड के पास की है, जब हरियाणा नंबर की एक कार कांवड़ियों की कांवड़ से टक्कर छू गई। इससे कांवड़ का गंगाजल गिर गया। इसके बाद कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए कार सवारों के साथ मारपीट की। मारपीट में कार में सवार घायल हुए हैं। घायलों की शिकायत पर तीन कांवड़ियों को हिरासत में ले लिया गया है।

शांतरशाह चौकी इंचार्ज खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराकर उपद्रवी कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह रुड़की और मंगलौर में भी कांवड़ियों ने जमकर हंगामा काटा। कांवड़ियों ने उस समय सभी हदें पार कर दी, जब पुलिस ने हरिद्वार के सिंहद्वार के पास कांवड़ियों को राष्ट्रीय राज मार्ग पर जाने से रोका और उन्हें कावड़ पटरी मार्ग से जाने को कहा और कांवड़ियों ने अपना आपा खो दिया और पुलिस वालों पर ही बरस पड़े। जब कांवड़िए पुलिस के समझाने पर भी बाज नहीं आए और हावी होने लगे तब लाठियां फटकारी गई और हुड़दंगी कांवड़ियों को भगाया।

‘कानून व्यवस्था के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा’

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीजे के लिए बनाए गए मानकों के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी। नशाखोरी के खिलाफ उसका व्यापक रूप से जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि कांवड़ मेला क्षेत्र में 5000 से ज्यादा उत्तराखंड पुलिस और केंद्रीय बल के जवान तैनात किए गए हैं। आतंकवादी विरोधी दस्ते भी तैनात किए गए हैं।

Kanwar Yatra Route: कौन हैं स्वामी यशवीर, जो चला रहे कांवड़ रूट पर ढाबों में चेकिंग अभियान?