Kanpur News: स्वतंत्रता दिवस सभी कानपुरवासियों के लिए खुशखबरी साथ ला रहा है। अब जो लोग शहर में घर बनाने की सोच रहे हैं उन्हें केडीए (कानपुर विकास प्राधिकरण) की ओर से 1050 प्लॉट दिए जाएंगे। पहले चरण में जाह्नवी नगर, भागीरथी नगर और महावीर नगर में प्लॉट काटे जाएंगे। वहीं जाह्नवी और भागीरथी में छह सौ प्लॉट 90 और 112 वर्गमीटर के काटे जा रहे हैं। महावीर नगर में 90 और 112 वर्गमीटर के 800 प्लॉट अगस्त में लाने की तैयारी हो रही है।

शहर के बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेज 1 में एक महिला का पड़ोस में रहने वाली दूसरी महिला से झगड़ा हुआ। धीरे-धीरे तकरार बढ़ गई और बहस मारपीट में तब्दील हो गई। इसके बाद बीच सड़क पर महिलाएं जमकर लड़ने लगी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने दोनों लड़ती रहीं। इसके बाद थाने में भी दोनों ने जमकर हंगामा किया।

6 जुलाई को एक फिल्म फेस्टिवल में फिल्म ‘क्या होगा’ से होगी शुरुआत। ये फिल्म मुंशी प्रेमचंद के 80 साल पुराने एक उपन्यास ‘कफन’ पर आधारित है। जिसमें उत्तर भारत के ग्रामीण परिवार में गरीबी के अंतिम पायदान पर मौजूद एक परिवार और उस समाज की कहानी बताई गई है। इसलिए निर्देशक ने कानपुर के एक गांव सनिगंवा में अपना सेट बनवाया है।

National Hindi News, 24 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

 

Live Blog

Highlights

    15:35 (IST)24 Jul 2019
    दो महिलाओं में बीच सड़क जमकर हुई झड़प, थाने में भी चला हाईवोल्टेज हंगामा

    शहर के बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेज 1 में एक महिला का पड़ोस में रहने वाली दूसरी महिला से झगड़ा हुआ। धीरे-धीरे तकरार बढ़ गई और बहस मारपीट में तब्दील हो गई। इसके बाद बीच सड़क पर महिलाएं जमकर लड़ने लगी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने दोनों लड़ती रहीं। इसके बाद थाने में भी दोनों ने जमकर हंगामा किया।

    14:18 (IST)24 Jul 2019
    Kanpur: सनिगंवा गांव में लगा फिल्म 'क्या होगा' का सेट

    6 जुलाई को एक फिल्म फेस्टिवल में फिल्म 'क्या होगा' से होगी शुरुआत। ये फिल्म मुंशी प्रेमचंद के 80 साल पुराने एक उपन्यास 'कफन' पर आधारित है। जिसमें उत्तर भारत के ग्रामीण परिवार में गरीबी के अंतिम पायदान पर मौजूद एक परिवार और उस समाज की कहानी बताई गई है। इसलिए निर्देशक ने कानपुर के एक गांव सनिगंवा में अपना सेट बनवाया है।

    14:13 (IST)24 Jul 2019
    स्वतंत्रता दिवस से पहले KDA लॉन्च करेगा 1050 प्लॉट

    स्वतंत्रता दिवस सभी कानपुरवासियों के लिए खुशखबरी साथ ला रहा है। अब जो लोग शहर में घर बनाने की सोच रहे हैं उन्हें केडीए (कानपुर विकास प्राधिकरण) की ओर से 1050 प्लॉट दिए जाएंगे। पहले चरण में जाह्नवी नगर, भागीरथी नगर और महावीर नगर में प्लॉट काटे जाएंगे। वहीं जाह्नवी और भागीरथी में छह सौ प्लॉट 90 और 112 वर्गमीटर के काटे जा रहे हैं। महावीर नगर में 90 और 112 वर्गमीटर के 800 प्लॉट अगस्त में लाने की तैयारी हो रही है। 

    12:31 (IST)24 Jul 2019
    Kanpur: जमीन विवाद के बाद पूरे गांव ने मांगी इच्छामृत्यु

    हाथीपुर गांव के ग्रामीणों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की मांग की है । ग्रामीणों का आरोप है कि नर्वल तहसील के एसडीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी राजनीतिक दबाव में आकर माफियाओं को ग्राम समाज, मिलन केंद्र, सरकारी पैसे से बने भवनों पर कब्जा करने दे रहे हैं।

    11:11 (IST)24 Jul 2019
    इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो में शामिल हुए कानपुर के प्रोडक्ट

    इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो में भारत में बनीं बंदूकों से लेकर ड्रोन्स तक शामिल थे। यह इस एक्सपो का पांचवां संस्करण था। इसमें कई ऐसे प्रोडक्ट शामिल थे जो कानपुर में बने थे।

    10:51 (IST)24 Jul 2019
    शक से परेशान पत्नी ने किया सुसाइड, पति ने बच्चे को मार लगा ली फांसी, एक साथ उठीं 3 अर्थियां

    हमीरपुर राठ के गुलाबनगर में एक साथ एक ही परिवार के 3 लोगों की अर्थियां उठीं। यह दर्दनाक मंजर देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। यहां पति के शक की वजह से पत्नी ने फांसी लगाई थी। इसके बाद हुए पति ने डेढ़ साल के बेटे की गला दबाकर की हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी।

    10:48 (IST)24 Jul 2019
    कानपुर पुलिस का एंटी रोमियो कैंपेन ताबड़तोड़ जारी

    कानपुर पुलिस इन दिनों बेटियों की सुरक्षा के लिए 'गर्ल्स सिक्योरिटी जुलाई कैंपेन' चला रखा है। इसके तहत उन लोगों पर नजर रखी जा रही है, लड़कियों को परेशान करते हैं। 

    10:42 (IST)24 Jul 2019
    Kanpur: हैलट अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों ने तीमारदारों को पीटा

    कानपुर के हैलट अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही की शिकायत पर तीमारदारों को लात-घूसों से जमकर पीटा। हंगामे के बाद अस्पताल के जच्चा-बच्चा विभाग के कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया। इसके बाद सभी स्टाफ कर्मचारी एचओडी के कमरे में एकजुट हो गए।