हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद अब उनकी पत्नी किरण तिवारी ने पार्टी की कमान संभाल ली है। वह हिंदू समाज पार्टी की नई अध्यक्ष बनाई गईं है। प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने कमलेश तिवारी हत्या के बाद 15 लाख रुपए देकर उन्हें अपमानित किया है इससे वह बहुत दुखी है।

रुपए देकर मुंह बंद कराने की कोशिश कर रही है सरकार: किरण तिवारी ने कहा कि वह 15 लाख रूपए की चेक को संभालकर रखेगी, जिस दिन बीजेपी का कोई बड़ा नेता कमलेश तिवारी की आतंकी घटना में मारा जाएगा, उस नेता के परिवारवालों को 15 लाख रुपए और जोड़कर वापस करूगी। सरकार ने यह रुपए देकर मेरा मुंह बंद कराने की कोशिश की है लेकिन इन रुपयों से कमलेश तिवारी की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है। यह घटना प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। अलर्ट के बाद भी उनकी सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई।

Hindi News Today, 27 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एनआईए से जांच कराने मांग: गौरतलब है कि इस पूर मामले की जांच किरण ने एनआईए से करवाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले साजिशकर्ताओं, हत्यारोपितों और मददगारों का बहुत बड़ा नेटवर्क है। यह लोग स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे है। इन्हें चिह्नित किया जाना लोगों के लिए बेहद जरूरी है। एनआईए ही पूरे नेटवर्क को खत्म कर सकती है। उन्होंने बताया कि कमलेश तिवारी की करने की साजिश में करीब 50 लोग शामिल है, अशफाक और मोइनुद्दीन केवल मोहरा भर हैं।

15 बार चाकू मारकर हत्या किया गया: बता दें कि हिंदू नेता कमलेश तिवारी की हत्या 18 अक्टूबर को भयावह तरीके से की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि तिवारी को 15 बार चाकू मारा गया था और उसके बाद चेहरे पर गोली मारी गई थी। इस हत्या के पीछे ISIS का हाथ बताया जा रहा है।