वेलेनटाइन्स डे पर मध्य प्रदेश में प्यार की एक अलग मिसाल देखने को मिली। जहां एक मुस्लिम युवक ने मंदिर में अपनी ट्रांसजेंडर प्रेमिका से शादी कर ली। हालांकि युवक की इस शादी से उसके परिजन नाराज हैं लेकिन दूल्हे का कहना है कि वो उन्हें जल्द ही मना लेगा। वहीं दुल्हन के बारे में दूल्हे ने कहा- मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं और उन्हें हमेशा खुश रखूंगा।

इंदौर के मंदिर में की शादी: मध्य प्रदेश के इंदौर में वेलेनटाइन्स के दिन जुनैद खान ने अपनी ट्रांसजेंडर प्रेमिका जया सिंह परमार से शादी की। इस मौके पर जुनैद ने कहा- मैं चाहता हूं कि मेरा परिवार मुझे अपना ले लेकिन अगर उन्होंने मुझे नहीं भी अपनाया तो भी मैं जया का साथ दूंगा। मैं उससे बहुत प्यार करता हूं और हमेशा उसे खुश रखूंगा।

दुल्हन का क्या है कहना: जुनैद की ट्रांसजेंडर पत्नी जया सिंह परमार ने कहा कि किसी ट्रांसजेंडर के लिए शादी करना एक बहुत बड़ा चैलेंज होता है। चूंकि समाज के लिए ये आम बात नहीं होती है। जुनैद के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ हैं फिर भी जुनैद ने मुझे चुना। मुझे उम्मीद है कि वो मुझे जल्द ही अपना लेंगे और एक दिन मैं अपने सास- सरुर की सेवा कर पाऊंगी।

कौन हैं ट्रांसजेंडर जया सिंह परमार: बता दें कि जया बतौर सामाजिक कार्यकर्ता काम करती हैं। जया बदलाव समिति नामक गैर सरकारी संगठन से बतौर सामाजिक कार्यकर्ता जुड़ी हैं। एलजीबीटी समुदाय के हित में काम करने वाले संगठन के मीडिया प्रभारी रोहित गुप्ता ने मीडिया को बताया- पहले जया किन्नरों के स्थानीय डेरे से जुड़ी थी और नेग मांगती थीं। लेकिन अब वो डेरा छोड़चुकी हैं औऱ अपना रोजगार शुरू करना चाहती हैं।