मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में शुक्रवार देर रात लोगों के एक समूह ने एक न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी देते हुए उनके घर पर पथराव किया और उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर भालूमाडा में देर रात लगभग 12.30 बजे हुई। उन्होंने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) अमनदीप सिंह चावड़ा ने भालूमाडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

अधिकारी ने बताया कि न्यायाधीश ने शिकायत में आरोप लगाया कि वह और उनका परिवार अपने आधिकारिक आवास में सो रहे थे कि तभी लोगों के एक समूह ने उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। न्यायाधीश ने आरोप लगाया कि समूह ने आंगन में पथराव करने से पहले संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया।

शिकायत में आरोप लगाया गया कि जैसे ही वह (न्यायाधीश) घर से बाहर निकले हमलावर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: जज के आवास में चोरी, दो घरेलू सहायकों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 224 (लोक सेवक को चोट पहुंचाने की धमकी), 296 (अश्लील कृत्य और गाने), 324 (शरारत), 331 (6) (घर में घुसने या तोड़फोड़ करने), 333 (चोट पहुंचाने की तैयारी के साथ घर में घुसना), 351 (3) (जान से मारने की धमकी, गंभीर चोट या आग से संपत्ति को नष्ट करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और वे इस बात की भी जांच करेंगे कि क्या हमला किसी हालिया आदेश से जुड़ा था, जिसमें मजिस्ट्रेट ने किसी आरोपी की जमानत याचिका खारिज की हो।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई सहित कुल कितने जज? जिन पर है देश की न्यायिक व्यवस्था की जिम्मेदारी; जानिए उनके जीवन से जुड़े अहम पड़ाव