राजस्थान के जोधपुर के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कई अन्य घायल भी हुए हैं। यह हादसा शुक्रवार (27 सितंबर) की दोपहर में हुई है। बता दें कि हादसा बालेसर थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब एक सिटी बस का टायर फट गया और वह सामने से आ रही जीप से जा टकराई। वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच चल रही है। इस हादसे पर दुख जताते हुए सीएम गहलोत ने ट्वीट भी किया है।

कैसे हुआ हादसाः बता दें कि जोधपुर में हुए बस और जीप के टक्कर से 16 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं हादसे में घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और इस मामले में पुलिस का मानना है कि मरने वाले की संख्या आगे और भी बढ़ सकती है।

National Hindi News, 27 September 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर हुआः थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर हुआ है। पुलिस ने शुरुआत में 10 लोगों की मरने की खबर दी थी पर यह संख्या दिन में और बढ़ गई। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर है और हर चुनौतियों के लिए तैयार है।

इलाके में हुए अन्य हादसेः बता दें कि राज्य के जोबनेर में एक ऐसे ही हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे ट्राला और जीप की टक्कर होने से यह हादसा हुआ था। गौरतलब है कि मरने वालों में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की संख्या ज्यादा थी।