जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ प्लांट जीनोम रिसर्च की नर्सरी के बाहर सिंथेटिक जाल में फंसे पांच फुट के एक कोबरा सांप को बचा लिया गया है। फिलहाल सांप को निगरानी में रखा गया है और स्वस्थ पाए जाने पर उसे उसके प्राकृतिक प्रवास में छोड़ दिया जाएगा।

एक बयान के अनुसार, ‘नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ प्लांट जीनोम रिसर्च के कर्मचारी संस्थान की नर्सरी के बाहर इतने लंबे सांप को जाल में फंसा देख दंग रह गए। कर्मचारियों ने इसकी सूचना संस्थान के कर्मचारियों को दी, जिन्होंंने वन्यजीव एसओएस त्वरित कार्रवाई दल को बुलाया।’ दो सदस्यीय बचाव दल ने कोबरा को बचाया और उसे सुरक्षा कंटेनर में रखा।