जम्मू-कश्मीर के राजौरी स्थित बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी में सोमवार को छात्रों का दो गुट भिड़ गया। छात्रों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी की। इसके अलावा, चार गाडि़यों में आग लगा दी। घटना के बाद यूनिवर्सिटी पहुंची पुलिस हालात पर काबू करने की कोशिश में जुटी हुई है। डीआईजी पुंछ राजौरी रेंज जॉनी विलियम्स ने कहा, ” किसी मुद्दे को लेकर छात्रों के दो गुटों (स्थानीय और घाटी के छात्रों) में संघर्ष हुआ।” डीआईजी के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से इन गुटों में किसी बात को लेकर तनाव था। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि वे इस मामले को सुलझा लेंगे। हालांकि, आज मारपीट हुई है। हल्की पत्थरबाजी के अलावा दो से तीन मोटरसाइकिलों समेत चार वाहनों को जला दिया गया।”
बता दें कि कुछ दिन पहले श्रीनगर एनआईटी में भी छात्रों के दो गुटों के भिड़ने की बात सामने आई थी।
#WATCH: Clash between two groups of students in Baba Ghulam Shah Badshah University in Rajouri (J&K)https://t.co/8plPzv4fBE
— ANI (@ANI_news) April 18, 2016