जम्मू कश्मीर में पुलमावा जिले के रोमू में कर्फ्यू के बावजूद एक पुलिस चौकी को आग लगा दी गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की अब तक कोई खबर नहीं हैं। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को मुठभेड़ में मार गिराए जाने के बाद से बढ़ा अब तक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को हुई मुठभेड़ के बाद राज्य के सभी प्रमुख शहरों व गांवों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कर्फ्यू के बावजूद सुरक्षा बलों और नागरिकों के बीच खूनी झड़प देखने को मिल रही है।
Read Also: कश्मीर में 4 दिनों में 500 से ज्यादा झड़पें, देखें खौफनाक मंजर की दिल दहला देने वाली तस्वीरें
सोमवार शाम को पत्थरबाजों की तरफ से श्रीनगर में सुरक्षा बलों पर एक ग्रेनेड फेंका गया था। धमाके में सीआरपीएफ के 12 जवान घायल हो गए। अब तक हिंसा में 31 लोगों की जान जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा बलों और भीड़ के बीच पिछले चार दिनों में 500 से ज्यादा बार झड़प हो चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफ्रीका दौरे से लौटते ही एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई। उन्होंने लोगों से घाटी में शांति बनाए रखने की अपील की है। बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर व कई महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहे। मोदी ने मंत्रियों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी बेगुनाह को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जल्द से जल्द घाटी में शांति बहाल करने के निर्देश भी दिए हैं। मोदी खुद भी इस पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं।
Read Also: कश्मीर हिंसा: गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अमेरिका यात्रा स्थगित
उधर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर की स्थिति के मद्देनजर अपनी अमेरिका यात्रा स्थगित कर दी है। वह अगले हफ्ते होने वाली भारत-अमेरिका आंतरिक सुरक्षा वार्ता में शामिल होने वाले थे।