दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने सोमवार को घोषणा की है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बनासकांठा जिले की वड़गाम सीट (एससी के लिए आरक्षित) से वह चुनाव में निर्दलीय उतरेंगे। कांग्रेस उन्हें बाहर से समर्थन देगी। वर्तमान विधायक मणिभाई वाघेला ने कहा कि राज्य कांग्रेस ने उन्हें इस सीट से चुनाव नहीं लड़ने का निर्देश दिया है और यह मेवानी के साथ समझौते का हिस्सा है। वाघेला ने कहा कि कांग्रेस ने वड़गाम सीट पर मेवानी को परोक्ष समर्थन दिया है। यह सीट अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है।

वाघेला ने पीटीआई से कहा, ‘‘पार्टी ने मुझसे कहा है कि मैं इस बार वड़गाम सीट से चुनाव ना लडूं। वैसे तो मवानी निर्दलीय के तौर पर चुनाव में उतरेंगे लेकिन कांग्रेस उन्हें समर्थन देगी। इस पर सीट पर कांग्रेस की ओर से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा जाएगा।’’ वहीं, कांग्रेस ने सोमवार को गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के लिए अपने 76 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। राज्य में दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है।

इस पश्चिमी राज्य में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए प्रयासरत कांग्रेस पिछली दो सूचियों में 86 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। बहरहाल, 20 अन्य सीटों के लिए पार्टी अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप नहीं दे सकी। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के प्रभारी आॅस्कर फर्नांडिस ने रविवार देर रात तीसरी सूची मीडिया को जारी की। सूची में कम से कम 11 उम्मीदवार अनुसूचित जाति के एवं तीन उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति समुदाय के हैं।