टेरर फंडिंग केस के मामले में NIA ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड और पश्चिम बंगाल के 15 ठिकानों पर छापे मारे हैं। आपको बता दें कि मोदी सरकार ने 31 मार्च 2019 से पहले कम से कम 20 और जिलों को नक्सल मुक्त कराने का टारगेट बनाया है। गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के 20 ऐसे जिलों की पहचान की है जिसे इस साल तक नक्सल मुक्त करना है।
सरकार नक्सल के खिलाफ सीआरपीएफ को और फ्री हैंड देने के मूड में है जिसके तहत नक्सल से निबटने के लिए इन जवानों को आक्रामक तरीके अपनाने को कह सकती है। हालांकि अभी सरकार ने उस प्रस्ताव पर आगे बढ़ने से इंकार कर दिया जिसमें नक्सल के खिलाफ ऑपरेशन में कवर के लिए एयरफोर्स के जवानों का इस्तेमाल किया जा सकता है।


