झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री अन्य नेताओं से सड़क पर खोमचेवाले से गोलगप्पे खा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ गोलगप्पे खाए बल्कि चाय की चुस्की भी ली। खास बात यह है कि जिस वक्त सीएम सार्वजनिक स्थान पर गोलपप्पे खा रहे थे तब आसपास खासी भीड़ जमा हो गई। दरअसल सीएम दो दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे थे। यहां सिदगोड़ा के टाउन हॉल में आयोजित उज्वला योजना कार्यक्रम के समाप्ती के बाद वह साकची बाजार पहुंचें। बाजार घूमने के दौरान उन्होंने साकची बाजार में खूब गोलगप्पे खाए। उनके साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, झारखंड खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, बीजेपी नेता राम बाबू तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष के अलावा कई अन्य नेता भी मौजूद थे।
सीएम रघुवर दास ने उज्ज्वला योजना के तहत एक हजार मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि अपनी बहनों के साथ उत्सव मनाने यहां आए दास ने राज्य की महिलाओं को आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको आश्वासन देता हूं कि जब तक मैं राज्य का मुख्यमंत्री हूं, आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है। मैं गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करूंगा।’ इस दौरान कई महिलाओं ने सीएम को राखी भी बांधी।
इससे पहले सीएम ने कहा कि झारखंड के कण-कण में कला का वास है, बस उसे निखारने की जरूरत है। उन्होंने ऑड्रे हाउस में इंटरनेशनल वाटर कलर फेस्टिवल का उद्घाटन करने के बाद यह बात कहीं। इस फेस्टिवल का आयोजन झारखण्ड कला संस्कृति एवं पर्यटन विभाग द्वारा किया जा रहा है। यह फेस्टिवल 27 अगस्त तक चलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड प्रकृति की गोद में बसा राज्य है यहां प्राकृतिक पर्यटन के साथ-साथ खनन और इको टूरिज्म की भी काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि स्व. रामदयाल मुंडा के जन्मदिवस के अवसर पर झारखण्ड कला संस्कृति एवं पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित यह इंटरनेशनल वाटर कलर फेस्टिवल उनके प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि है। (एजेंसी इनपुट सहित)
