झारखंड में एक भाजपा नेता के अचानक गायब होने से हलचल मच गई है। कथित तौर पर गायब हुआ यह नेता रामगढ़ में भाजपा जिलाध्यक्ष के पद पर काबिज पप्पू बनर्जी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बनर्जी ने शहर के नेताओं, कारोबारियों और समाजसेवियों समेत कई लोगों से मिलाकर डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम ली है। आशंका जताई जा रही है कि बनर्जी पैसे लेकर फरार हो गए हैं।

पीड़ितों में केंद्रीय मंत्री का ड्राइवर भी शामिल

भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक बनर्जी के सभी मोबाइल नंबर बंद हैं। इसके साथ ही पार्टी समेत सभी अन्य वॉट्सएप ग्रुप भी छोड़ दिए हैं। इधर बनर्जी के घर पर वसूली के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया है। लोगों का कहना है कि जिन लोगों से पप्पू बनर्जी ने पैसे लिए उनमें केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा के निजी चालक सीताराम भी शामिल हैं। उधार वसूली वाले कई लोगों ने बनर्जी के आवास पर जाकर हंगामा भी किया। इससे पड़ोसियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

भाजपा के प्रदेश संगठन को बदनामी की चिंता

इधर भाजपा नेता की इस हरकत से पार्टी का प्रदेश संगठन भी चिंतित है। झारखंड के कुछ प्रादेशिक भाजपा नेताओं ने जिलाध्यक्ष पप्पू बनर्जी के गायब होने पर संगठन की बदनामी होने की बात कही है। हैरानी की बात यह है कि पप्पू बनर्जी के भाई ने भी आशंका जाहिर करते हुए कहा कि अब उनके वापस आने की संभावना नहीं है। हालांकि इस संबंध में कोई मुकदमा दर्ज होने की खबर नहीं मिली है।