झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चतरा जिले के देवरिया में 12 मई को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारे गए एक टीवी पत्रकार के परिवार को 5 लाख रुपए मुआवजा देने की रविवार (15 मई) घोषणा की। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 35 वर्षीय पत्रकार अखिलेश प्रताप सिंह की हत्या के संबंध में पुलिस महानिदेशक डी.के. पांडेय से कार्रवाई रिपोर्ट की भी मांग की है। पिछले बृहस्पतिवार (12 मई) की रात अज्ञात व्यक्तियों ने देवरिया पंचायत सचिवालय के निकट सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। देशभर में पत्रकारों पर बढ़ते हमले को लेकर सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है। इस हत्या के विरोध में 13 मई को चतरा बंद का आह्वान किया गया था।
झारखंड पत्रकार हत्या: सीएम रघुवर दास ने परिवार को दिया पांच लाख रुपए मुआवजा
पिछले बृहस्पतिवार (12 मई) की रात अज्ञात व्यक्तियों ने देवरिया पंचायत सचिवालय के निकट सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Written by भाषा
रांची

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 15-05-2016 at 20:19 IST