आम तौर पर देखा जाता है कि बड़ी राजनीतिक हस्तियों के घरों में होने वाली शादियां धूम-धाम और भव्यता के साथ होती हैं। लेकिन झारखंड के सीएम रघुबर दास ने इस मामले में एक उदाहरण पेश किया है और अपने इकलौते बेटे की शादी बड़ी ही सादगी से संपन्न करायी। यह शादी बीते शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संपन्न हुई। रघुबर दास ने अपने बेटे की शादी ना सिर्फ सादगी से की, बल्कि एक सामान्य परिवार की बेटी को अपने घर की बहू बनाया। रविवार यानि कि 10 मार्च को रघुबर दास के बेटे की शादी का रिसेप्सन रांची में आयोजित किया जाएगा।

ट्रेन से गई बारातः रघुबर दास के बेटे ललित जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात हैं। ललित की शादी की रस्में जमशेदपुर स्थित सीएम आवास पर 7 मार्च को आयोजत की गई। बारात रवानगी के मौके पर सीएम रघुबर दास अपनी पत्नी और बहन के साथ जमकर थिरके। इसके बाद बारात जमशेदपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां कुर्ला एक्सप्रेस में थर्ड एसी की दो बोगी बुक करायी गईं थी। वहीं देर रात बारात में जाने वाले लोगों के लिए शालीमार एक्सप्रेस में भी थर्ड एसी की एक बोगी बुक करायी गई थी।

वहीं 8 मार्च की सुबह बारात रायपुर पहुंची, जहां रायपुर के होटल क्लॉक में बारात को ठहराया गया। शाम साढ़े सात बजे बारात पूरे गाजे-बाजे के साथ होटल सिल्वर स्प्रिंग के लिए निकली। इस दौरान भी सीएम रघुबर दास अपने परिजनों के साथ खूब थिरके। शादी की सभी रस्में छत्तीसगढ़िया रीति-रिवाज से संपन्न हुई। वहीं बारात में पहुंचे बारातियों की पगड़ी भगवा रंग की थी। इस शादी में रघुबर दास के परिवार के लोग और कुछ नजदीकी रिश्तेदार ही शामिल हुए। कुछ गणमान्य लोग थे, लेकिन उनकी संख्या बेहद कम थी। वहीं 10 मार्च को रघुबर दास के बेटे की शादी का रिसेप्शन पूरी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।

यह रिसेप्शन जमशेदपुर शहर में आयोजित किया जाएगा। इस रिसेप्शन में 10-15 हजार लोगों के आने की संभावना है। बड़ी संख्या में वीवीआईपी लोग भी इस रिसेप्शन में शिरकत करेंगे। यह रिसेप्शन जमशेदपुर के एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान और एग्रिका क्लब हाउस में आयोजित होगा। रिसेप्शन के दौरान खाने-पीने के सैंकड़ो व्यंजन होंगे, लेकिन सभी शाकाहारी। रिसेप्शन के दौरान बड़ी संख्या में मेहमानों के आने के चलते जमशेदपुर में 10 मार्च को भारी वाहनों के प्रवेश पर सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक प्रतिबंध रहेगा।