झारखंड भाजपा अध्‍यक्ष ताला मरांडी के बेटे मुन्‍ना मरांडी पर यौन शोषण और बाल विवाह के आरोप लगे हैं। एक लड़की ने गोड्डा की अदालत में शिकायत की है कि मुन्‍ना ने दो साल तक उसका शोषण किया, उसने शादी का वायदा भी किया मगर बाद में वह पलट गया। उसने आरोप लगाया कि मरांडी ने उसे दोस्‍त बनाया। एक मोबाइल दिया ताकि वे टच में रह सकें, सेक्‍स के लिए उसका इस्‍तेमाल किया और फिर किसी और से शादी को तैयार हो गया। लड़की का कहना है कि उसने मुन्‍ना मरांडी की शादी के बारे में पता चलने पर शिकायत दर्ज कराई।

खबरों के अनुसार, मुन्‍ना की शादी मंगलवार को कथित तौर पर सिर्फ 11 साल की लड़की से हुई है। यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लड़की ने बुधवार को झारखंड महिला कमीशन में भी शिकायत की है। कमीशन की चेयरपर्सन महुआ मांझी ने उसे भरोसा दिलाया है कि उसकी शिकायत पर जल्‍द कार्रवाई की जाएगी।

READ ALSO: गुजरात: BJP ने बनाया बड़ा प्‍लान- अगले महीने से जिला लेवल पर कैंपेन, ट्रेंड किए जाएंगे 12 हजार कार्यकर्ता

कमीशन में सूत्रों का कहना है कि ताला मरांडी को कथित तौर पर अपने बेटे की शादी एक नाबालिग लड़की से कराने के लिए नोटिस भेजा जा सकता है। वहीं झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुबर दास ने गोड्डा में शादी के रिसेप्‍शन में शामिल होने का कार्यक्रम रद कर दिया जबकि वह उस दिन जिले में ही मौजूद थे। सत्‍ताधारी भाजपा ने अभी तक इस मुद्दे पर चुप्‍पी साध रखी है ज‍बकि विपक्ष जांच की मांग कर रहा है।