YouTuber Isha Alya Murder Case: झारखंड की अभिनेत्री रिया कुमारी की हत्या के मामले में नया ट्विस्ट सामने आया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने गुरुवार (29 दिसंबर) को रिया कुमारी के पति को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि अभिनेत्री के साथ बुधवार (28 दिसंबर) को लूटपाट की कोशिश हुई थी। आरोप के मुताबिक लूटपाट की वारदात में असफल होने के बाद बदमाशों ने अभिनेत्री को गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Riya Kumari-रिया कुमारी के पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार:
हत्या के एक दिन बाद पुलिस ने अभिनेत्री के पति प्रकाश सिंह को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर न्यूज एजेंसी ANI ने हावड़ा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक स्वाति भांगलिया के हवाले से जानकारी दी कि मृतक रिया कुमारी के पति प्रकाश सिंह को गोली लगने की घटना में गिरफ्तार किया गया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
बता दें कि रिया कुमारी को झारखंड की अभिनेत्री के तौर जाना जाता है और वो यूट्यूब पर ईशा आलिया के नाम से फेमस थीं। यूट्यूब पर हैं रिया के एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। मालूम हो कि अभिनेत्री की हत्या उस समय हुई जब वह झारखंड से कोलकाता जा रही थी। हावड़ा ग्रामीण एसपी स्वाति भांगलिया ने जानकारी दी कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
रिया कुमारी अपने पति प्रकाश कुमार (जोकि खुद को फिल्म प्रोड्यूसर बताता है) और अपनी दो साल की बेटी के साथ कार से राष्ट्रीय राजमार्ग 16 से होते हुए कोलकाता जा रही थीं। उनकी कार जब हावड़ा जिले के बगनान थाना क्षेत्र में महिषरेखा के पास शौच के लिए रुकी तो लूटने की कोशिश में तीन लोगों के एक गिरोह ने उनकी कार पर हमला कर दिया था। पुलिस ने कहा कि गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से प्रकाश कुमार ने अपनी पत्नी को उलुबेरिया के एससीसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
न्यूज18 ने पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा है कि रिया कुमारी के परिवार के सदस्यों ने उसके पति प्रशांत पर आरोप लगाया है। अभिनेत्री के घरवालों का आरोप है कि प्रशांत अपनी पत्नी के साथ पहले भी हिंसक होता रहा है।