Jhansi Maharani Laxmibai Medical College NICU Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में आग लग गई। इसमें 10 नवजातों की मौत हो गई और 16 घायल हैं। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के बाहर में अब भीड़ इकट्ठा है और हर तरफ अफरा तफरी का माहौल है। कोई रो रहा है तो कोई बुरी तरह से बिलख रहा है। इसी बीच एक दंपत्ति रोते हुए कहता है कि साहब बच्चा कौन देगा, मेरा बच्चा जला है।

प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ितों ने मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे का खौफनाक मंजर बया किया है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि मेरा भी बच्चा दो दिन से वहां पर भर्ती है। आग इतनी भीषण थी कि वार्ड के अंदर तक जाने की हिम्मत नहीं हुई। कोई भी अंदर नहीं जा सका। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्रसूता ने कहा कि एक बार मेरे बच्चे के चेहरे को ही कोई दिखा दो।

हमारा बच्चा आग में मर गया- नवजात के परिजन

आग में मरने वाले नवजात के परिजन ने कहा, ‘हमारा नवजात एक महीने से यहां भर्ती था। कल ऑपरेशन हुआ और उसके बाद बच्चे को यहां (NCIU) में भर्ती कराया गया। कल रात करीब 10 बजे आग लगी, हम बच्चे को निकालने के लिए दौड़े लेकिन हमें रोक दिया गया। बाद में हम काफी देर तक बच्चे को ढूंढ़ने के बावजूद नहीं ढूंढ पाए। बाद में हमें बताया गया कि हमारा बच्चा आग में मर गया। मेरे पति ने जाकर बच्चे को देखा।

यूपी के डिप्टी सीएम ने क्या कहा

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अग्निकांड के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है। 10 बच्चों की दुखद मौत बेहद दुखद है। हम पीड़ितों की पहचान करने के लिए परिवारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। जांच के तीन स्तर होंगे पहला स्वास्थ्य विभाग द्वारा, दूसरा पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा और तीसरा मजिस्ट्रेट जांच होगी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह समझना है कि यह त्रासदी कैसे हुई। हम बच्चों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं।

बता दें कि झांसी के महारानीलक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में स्पेशल बॉर्न केयर यूनिट में शुक्रवार रात शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। इसमें 10 नवजातों की मौत हो गई और 16 घायल हैं। वहीं 37 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया।