बिहार की राजधानी पटना से सटे पुनपुन जेडीयू नेता सौरभ कुमार की हत्या कर दी गई है। उनके सिर में दो गोली मारी गई जिस वजह से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ये घटना बुधवार रात की बताई जा रही है जब सौरव एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। उस समय बीच रास्ते में ही दो अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी जिसमें जेडीयू नेता की मौत हुई। सौरव का एक साथी भी इस वारदात में घायल बताया जा रहा है।

अभी तक आरोपियों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, इस बात की जांच की जा रही है कि किसी आपसी रंजिश की वजह से इस हत्या को अंजाम दिया गया या फिर कारण कुछ और है। अभी के लिए मृतक के घर पर मातम पसरा हुआ है, आरजेडी नेता मीसा भारती ने परिजनों से मुलाकात की है। दूसरी तरफ हत्या के बाद से ही जेडीयू समर्थक आक्रोशित हैं, देर रात ही उनकी तरफ से चक्का जाम कर दिया गया था, जमकर बवाल काटा गया।

अभी के लिए वो बवाल तो शांत हो चुका है, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि समय रहते आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इस वारदात में सौरव का साथी भी गंभीर रूप से घायल है, उसे तीन गोली लगी हैं। पास के ही एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है, अभी इस वारदात की जांच में वही सबसे अहम कड़ी भी है। अब ये मामला ज्यादा बड़ा इसलिए बन चुका है कि पूरे देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है, चुनावी मोड की वजह से जमीन पर माहौल गरमाया हुआ है, ऐसे में इस वारदात ने तनाव को बढ़ाने का काम कर दिया है।

वैसे बिहार की कानून व्यवस्था हमेशा से ही विवाद का विषय रहा है। यहां पर क्राइम गतिविधिया काफी सक्रिय हैं, आंकड़े बताते हैं कि हर डिपार्टमेंट में बिहार पीछे चल रहा है।