जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उस वीडियो में जेडीयू सांसद खासा नाराज नजर आ रहे हैं, उन्हें अपनी जीत की खुशी है, लेकिन इस बात का दुख भी है कि यादव और मुस्लिम समाज ने उन्हें वोट नहीं दिया। उनका मानना है कि इस समाज के लिए पिछले 22 सालों में उन्होंने काफी काम किया, कई विकास कार्य हुए, लेकिन फिर भी उस समाज ने वोट देने की जहमत नहीं दिखाई।

यह क्या बोल गए जेडीयू सांसद

वायरल वीडियो में जेडीयू सांसद कह रहे हैं कि मैं यादव और मुस्लिम समाज का कोई काम नहीं करने वाला हूं। आप आएंगे आपको नाश्ता करवाएंगे, चाय पिलाएंगे, लेकिन मदद की उम्मीद ना लगाएं। उन्होंने दो टूक कहा कि इस बार बिना किसी कारण के इस समाज ने उन्हें वोट नहीं दिया। कार्यक्रम में एक वक्त ऐसा भी आया जब देवेश ठाकुर गुस्से में नजर आए।

कुशवाहा समाज से भी नाराजगी

उन्होंने यादव-मुस्लिम समाज का जिक्र तो किया ही, इसके अलावा इस बात पर भी नाराजगी जाहिर कर दी कि इस बार तो सुरी और कलवार समाज का भी आधा से अधिक वोट कट गया है। कुशवाहा समाज का भी अचानक से वोट कम हुआ है। बिना किसी कारण के यह सब हुआ है। आप सोचिए कुशवाहा समाज ने सिर्फ इसलिए आरजेडी को वोट दिया क्योंकि लालू ने उस समुदाय से सात लोगों को टिकट दिया।

लोग हो गए नाराज

जानकारी के लिए बता दें कि जेडीयू सांसद ने सीतामढ़ी से चुनाव लड़ा था। उन्होंने अपनी जीत तो सुनिश्चित कर ली, लेकिन उनका वोटों का अंतर कुछ कम हो गया। जब कम वोट की समीक्षा की गई तो उन्हें ऐसा पता चला कि यादव और मुस्लिम समाज ने ही वोट नहीं दिया। अभी के लिए इस वीडियो पर बवाल हो रहा है, सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं।

बिहार में एनडीए को कितनी सीटें

इस बार बिहार में वैसे एनडीए को कुछ सीटों का नुकसान हुआ है। उसके खाते में 30 सीटें गई थीं, पिछली बार यह आंकड़ा 39 सीटों तक गया था। चिराग की पार्टी को जरूर इस बार फायदा हुआ क्योंकि पांच की पांच सीट उन्होंने अपने नाम की।