तमिलनाडु में सियाचिन के शहीद के अंतिम संस्कार के दौरान एक विवाद खड़ा हो गया। जानकारी के मुताबिक सियाचिन में शहीद जी. गणेशन के अंतिम संस्कार में पहुंचे प्रदेश मंत्री ने शहीद की मां को राज्य सरकार की ओर से दस लाख रुपए का चेक देने के दौरान मुख्यमंत्री जयललिता और शहीद के ताबूत के साथ तस्वीर खिंचवाई।

मदुंरै में संपन्न हुए शहीद के अंतिम संस्कार में प्रदेश सरकार का प्रतिनिधित्व करने मंत्री सेल्लू राजु भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने यहां शहीद गणेशन की मां को चेक सौंपने के बाद शहीद और जयललिता के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। इस दौरान शहीद की मां का रोना लगातार जारी रहा। वे अपने बेटे की आखिरी विदाई पर अपने आंसू नहीं रोक पा रही थी।

वहीं दूसरी ओर इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। जबकि कुछ लोगों का मानना है कि सत्ता पर आसीन एआइएडीएमके  सरकार इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कोई मौका नहीं गंवाना चाहती और इसीलिए ये सब किया जा रहा है।

सियाचिन घटनाक्रम से जुड़ी सभी ख़बरें पढ़ने के लिए क्लिक करें…