जाट आंदोलन के बीच इंटरनेट पर डेढ़ मिनट की एक ऑडियो क्लिप फैल गयी है जिसमें कथित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के एक करीबी सहयोगी और एक खाप नेता के बीच हिंसा भड़काने को लेकर की गयी बातचीत सुनी जा सकती है। क्लिप सामने आने के बाद राज्य की भाजपा सरकार ने कहा कि वह मामले में जांच का आदेश देगी। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के सलाहकार प्रोफेसर वीरेंद्र ने स्वीकार किया कि क्लिप में उनकी आवाज है लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि बातचीत के साथ छेड़छाड़ की गयी है।
हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि क्लिप से साफ हो जाता है कि शांतिपूर्ण तरीके से बैठे प्रदर्शनकारियों को किस तरह से भड़काने की कोशिश की जा रही है। इनेलो के वरिष्ठ नेता चौटाला ने मामले में जांच करने की और प्रदर्शनकारियों को भड़काने के दोषी पाये जाने वालों को दंडित करने की मांग की, साथ ही कहा, ‘‘एक बात साफ हो जाती है कि सरकार गैरकानूनी तरीके से सभी के फोन टैप करा रही है।’’
1881 में अंग्रेजों ने बताया था जाटों को संपन्न-शांतिप्रिय, 2002 में पिछड़ा आयोग मान चुका है समृद्ध
जब पीटीआई ने वीरेंद्र से संपर्क किया तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता नहीं कि क्या मेरा फोन टैप किया जा रहा था। लेकिन किसी ने दुर्भावनापूर्ण इरादे से क्लिप अपलोड की है।’’ उन्होंने कहा कि वह खाप नेता कैप्टन मान सिंह से फोन पर बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कहीं भी जाटों या किसी को भी भड़काने के बारे में बात नहीं की। इसके अलावा यह बातचीत पुरानी है। मौजूदा अशांति शुरू होने से काफी पहले की।’’ वीरेंद्र ने दावा किया, ‘‘मैं तो कैप्टन से कह रहा था कि शांति बाधित नहीं होनी चाहिए। मैंने किसी को उकसाने के बारे में बात कब की? क्लिप से छेड़छाड़ की गयी है।’’
JAT आंदोलन को भड़काने का आरोप, पढ़ें हुड्डा के करीबी विरेंद्र और खाप नेता की बातचीत
राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार के प्रयासों के बावजूद जब आंदोलन तेज हो गया तो इस बात का संदेह है कि कुछ ताकतें इसे बढ़ाना चाहती थीं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी सरकार वायरल हुए क्लिप के मामले में जांच का आदेश देगी। भावनाएं भड़काने के मामले में दोषी पाये गये किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा।’’
हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि क्लिप में कुछ ‘संदिग्ध’ है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार मामले की जांच करेगी। कानून के अनुसार जो भी कदम उठाने होंगे, हम उठाएंगे।’’ शर्मा ने कहा, ‘‘अब चीजें जनता के सामने आनी शुरू हो गयी हैं। हम हरियाणा की जनता से अपील कर रहे हैं कि उन्हें शांति, व्यवस्था और सौहार्द बहाल करने में सहयोग करना चाहिए।’’ हरियाणा जनहित कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आरक्षण की आड़ में राज्य के कुछ नेता जातिवाद की गंदी राजनीति कर रहे हैं।
हरियाणा में जाट रिजर्वेशन को हरी झंडी के बाद इन राज्यों में भी भड़क सकती है आरक्षण की आग