Jashn-e-Rekhta 2024 Date, Schedule: जश्न-ए-रेख्ता 2024 दुनिया के सबसे बड़े उर्दू भाषा और सांस्कृतिक उत्सवों में से एक है। यह 13 से 15 दिसंबर 2024 तक नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। गजल, सूफी संगीत, कव्वाली, कहानी सुनाने, मुशायरा, कविता पाठ और मशहूर हस्तियों के साथ बातचीत, मास्टरक्लास समेत इंटरएक्टिव सत्रों का दिलचस्प मिश्रण पेश किया जाएगा।
वहीं अब अगर टिकटों की कीमतों की बात करें तो एक दिन के टिकट की कीमत 300 रुपये से शुरू होती है, इसके अलावा कई दिनों के पास के कई ऑप्शन भी मौजूद हैं। स्टूडेंट्स के लिए तीनों दिनों के लिए टिकट 1200 की खास कीमत पर भी उपलब्ध हैं। टिकट की बुकिंग के लिए जश्न-ए-रेख्ता की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद में उन्हें व्हाट्सएप या ईमेल के जरिये एक क्यूआर कोड मिलेगा।
जश्न-ए-रेख्ता से क्या उम्मीद करें
कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे लोगों को अनेक कार्यक्रम का आनंद मिलेगा। कार्यक्रम की शुरुआत 13 दिसंबर को पद्मश्री कैलाश खेर की शानदार प्रस्तुति से होगी। साथ ही जावेद अख्तर, पापोन, पॉपुलर मेरठी, पर्निया कुरैशी और अली ब्रदर्स जैसी कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल होंगी। वहीं खास सेशन में उर्दू कविता में राष्ट्रवाद और हास्य एवं व्यंग्य की कला जैसे विषयों को शामिल किया जाएगा। यहां ऐवान-ए-जायका नाम के एक खास व्यंजन का महोत्सव होगा। इसमें मुगलई व्यंजन, कश्मीरी व्यंजन, हैदराबादी व्यंजन, स्ट्रीट फूड और मीठे व्यंजन का भी स्वाद मिलेगा। इस उत्सव में हिस्सा लेने वाले अहम फूड वेंडर्स और कैटरर्स में ILHAM, टुंडे कबाबी और रामपुरी कुजीन कैटरिंग शामिल हैं। इस साल का उत्सव एक लजीज रोमांच होने का वादा करता है।
ये भी पढ़ें: शायर जावेद अख्तर ने डॉ मनमोहन सिंह को बताया था खुदा से बेहतर प्रशासक
सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन
अगर आपको इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने जाना है तो मेट्रो एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है। जवाहर लाल नेहरु स्टेडिम के पास में विजय चौक मेट्रो स्टेशन है। यह येलो लाइन पर पड़ता है। यहां से स्टेडियम से आसानी से पहुंचा जा सकता है। इस साल के महोत्सव में उर्दू की साहित्यिक और सांस्कृतिक धरोहरों को ज्यादा गहराई से जानने की कोशिश की जाएगी।