श्रीनगर के नौहटा चौक पर आंतकियों ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के जवानों पर हमला कर दिया है। इस हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान और एक पुलिसवाला घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है मुठभेड़ अभी भी जारी है।
सोमवार सुबह एक ओर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से भाषण दे रहे थे, दूसरी ओर श्रीनगर में भारतीय जवानों पर आतंकी हमले की रिपोर्ट्स मिल रही थीं। खबरों की मानें तो श्रीनगर के नौहटा चौक पर CRPF पर आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें पांच जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हैं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है और इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
श्रीनगर में यह हमला 70वें स्वतंत्रता दिवस पर हिंसा के मद्देनजर लगाए गए कर्फ्यू के बावजूद हुआ है। हमले में घायल हुए जवानों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। खबर मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गौरतलब है कि नोहट्टा श्रीनगर से महज पांच किमी की दूरी पर जम्मू-कश्मीर में स्थित है।
UPDATE: 5 CRPF jawans and one J&K policeman injured after 3 terrorists attack security forces in Srinagar,exchange of fire continues
— ANI (@ANI) August 15, 2016
Terrorists attack security forces in Srinagar,2 CRPF jawans,1 policeman injurd(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/GlcOieLEjJ
— ANI (@ANI) August 15, 2016

