कश्मीर के पुंछ सेक्टर में रविवार (11 सितंबर) को मुठभेड़ हुई। इसमें एक आतंकी मारा गया है। इसमें एक पुलिस कॉन्सटेबल शहीद हो गया है। साथ ही तीन पुलिसवाले जख्मी भी हो गए हैं। मुठभेड़ फिलहाल जारी है। माना जा रहा है कि 2-3 आतंकी वहां के मिनी सचिवालय में छिप हो सकते हैं। वह बिल्डिंग अभी निर्माणाधीन है। जिस कॉन्सटेबल की मौत हुई है उनका नाम राजेंद्र कुमार है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में मंजूर अहमद नाम के सब इंस्पेक्टर भी जख्मी हुए हैं। मुठभेड़ सुबह 7:50 पर हुई। सुरक्षा जवानों का कहना है कि आतंकियों को प्रमुख निशाना आर्मी का हेडक्वॉटर है। पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘पुंछ में अल्लाह पीर इलाके में उग्रवादियों की उपस्थिति का पता चलने के बाद वहां आज सुबह निर्माणाधीन मिनी सचिवालय के समीप गोलीबारी हुई।’ पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया ‘‘पुंछ में अल्लाह पीर इलाके में उग्रवादियों की उपस्थिति का पता चलने के बाद वहां आज सुबह निर्माणाधीन मिनि सचिवालय के समीप गोलीबारी हुई।’

गौरतलब है कि 13 तारीख को ईद भी है। पिछले एक महीने में पुंछ में यह दूसरा आंतकी हमला है। पिछले महीने हुई मुठभेड़ में 15 लोग जख्मी हो गए थे। वह हमला बूढ़ा अमरनाथ जा रहे श्रद्धालुओं पर हुआ था। हमला ग्रेनेड से किया गया था।


Poonch: Firing Resumes Between Militants… by Jansatta