केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शुक्रवार (14 अक्टूबर) को ट्विटर पर भिड़ गए। दोनों के बीच यह बहस इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमैंट (IIM) के जम्मू में सेंटर खुलने को लेकर हुई। दरअसल, गुरुवार को अब्दुल्ला ने बीजेपी-पीडीपी की गठबंधन सरकार पर दलगत राजनीति करने का आरोप लगाया था। इसके लिए जावड़ेकर ने शुक्रवार को सात ट्वीट किए। जावड़ेकर ने लिखा, ‘इस मुद्दे पर राजनीति करना ठीक नहीं है। तुम जानते हो कश्मीर घाटी में ऑफ कैंपस IIM खुलेगा।’ जावड़ेकर यही नहीं रुके। उन्होंने आगे लिखा, ‘तुम जानते हो केंद्र सरकार ने NIIT श्रीनगर का विकास करने के लिए 100 करोड़ रुपए दिए हैं। तुम्हें वहां पर पढ़ाई जल्द से जल्द शुरू करने में मदद करनी चाहिए।’, ‘तुम जानते हो कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में लड़कियों के सात हॉस्टल्स के लिए 50 करोड़ रुपए दिए हैं। उनमें से 3 कश्मीर घाटी में हैं। क्या तुम्हें पता है कि जम्मू कश्मीर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। क्या तुम्हें पता है कि सुपर न्यूमेरिकल कोटे को 2 से बढ़ाकर 10 बच्चे कर दिया गया है। ‘अब्दुल्ला आपको पीएम स्कॉलरशिप के आवंटन में मदद करनी चाहिए। जिसमें 2011-14 के बीच काफी गड़बड़ियां हुई हैं।’
इस बात पर अब्दुल्ला भी चुप नहीं रहे। उन्होंने लिखा, ‘सर, आपके मुताबिक, पूरे देश में जो कुछ भी गलत हुआ वह 1947 से लेकर 2014 के बीच हुआ। आप मुझसे काफी सीनियर हैं। मैं आपसे बहस नहीं करना चाहता।’
वीडियो: Speed News
[jwplayer ZU5FHFk7-gkfBj45V]
गौरतलब है कि इससे पहले अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर उनका ‘जमीर बेचने’ का आरोप लगा चुके हैं। इस वक्त जम्मू-कश्मीर राज्य में बीजेपी और पीडीपी के गठबंधन की सरकार है। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए जावड़ेकर ने कहा था कि आजादी के बाद कुल 13 आईआईएम खोले गए। जिसमें से 7 पिछले दो सालों में खुले।
Better not to politicise education @abdullah_omar. You know there will be off campus of #IIM in Kashmir Valley (1/7)
— Prakash Javadekar (Modi Ka Parivar) (@PrakashJavdekar) October 14, 2016
U know @abdullah_omar Centre has sanctioned Rs100cr for NIT Srinagar modernisation. U should help academic session begins sooner there.(2/7)
— Prakash Javadekar (Modi Ka Parivar) (@PrakashJavdekar) October 14, 2016
You know @abdullah_omar that Centre has granted Rs 50 cr for 7 Girls hostels in J&K of which 3 will be in the Kashmir Valley. (3/7)
— Prakash Javadekar (Modi Ka Parivar) (@PrakashJavdekar) October 14, 2016
You know @abdullah_omar that Tequip III has special focus on J&K (4/7)
— Prakash Javadekar (Modi Ka Parivar) (@PrakashJavdekar) October 14, 2016
You know @abdullah_omar Centre increased super numerical quota from 2-10 for J&K students this year. (5/7)
— Prakash Javadekar (Modi Ka Parivar) (@PrakashJavdekar) October 14, 2016
Thus, nearly 2000 J&K youths have been admitted in good technical institutes & getting Rs 2.25 lakh PM scholarship (6/7)
— Prakash Javadekar (Modi Ka Parivar) (@PrakashJavdekar) October 14, 2016
You @abdullah_omar should have helped streamlining PM scholarship which was mismanaged through 2011-2014. (7/7)
— Prakash Javadekar (Modi Ka Parivar) (@PrakashJavdekar) October 14, 2016
इसपर उमर ने यह ट्वीट किया-
Sir, according to you the whole country was mismanaged from 1947 to 2014 and you are too senior to me in age for me to argue with you. https://t.co/wEmhO3xl1M
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) October 14, 2016