पम्पोर हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि इस तरह की घटनाओं से कश्मीर की ‘‘बदनामी’’ ही हो रही है और राज्य से बड़े निवेशक एवं पर्यटक दूर हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पम्पोर में कल सीआरपीफ के काफिले पर आतंकवादी हमले में शहीद आठ जवानों के ताबूतों पर आज पुष्पांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि केवल अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर रहे सुरक्षा बलों के जवानों को निशाना बनाना ‘‘निंदनीय’’ है। महबूबा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह रोजे का महीना है जब लोगों को अतीत के पापों के लिए क्षमा मांगनी चाहिए और प्रायश्चित करना चाहिए। यह वह समय है जब हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि हम किसी अन्य को चोट नहीं पहुंचाएं। इस तरह के हमले मेंं रोजी रोटी कमाने वाले को छीनकर परिवारों को प्रभावित किया जा हा है , जो निंदनीय है।’’
महबूबा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इससे कुछ हासिल नहीं किया जा सकता… हम इन कृत्यों से केवल कश्मीर और राज्य को बदनाम कर रहे हैं। हम अपने धर्म पर भी चोट करते हैं।’’
उन्होंने कहा कि आतंकवादी कश्मीर के पर्यटन को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।उन्होंने कहा, ‘‘कई देशों के लोगों ने आना शुरू किया है लेकिन यह यहां स्थिति के बारे में गलत संकेत देगा।’ ’मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के हमले जम्मू कश्मीर को बाकी भारत में हो रहे विकास के इसके हिस्से से वंचित करते हैं।