जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमले की खबर है। यहां पर आतंकियों ने बारामूला पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंका है। इस हमले में सुरक्षाबलों को किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घरे लिया और कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बारामूला पुलिस स्टेशन ऊंची चहारदीवारी से घिरी हुई है। थाने के मुख्य द्वार पर सुरक्षा बलों का कड़ा पहरा रहता है। लिहाजा थाने के अंदर घुसना किसी के लिए संभव नहीं है। ऐसे में आतंकी मौका देखकर बाहर से ही ग्रेनेड फेंक कर भाग निकले। जम्मू कश्मीर के शोपियां से भी एक आतंकी हमले की एक खबर आई है। शोपियां के कीगम में आतंकियों ने 28 साल के एक युवक पर फायरिंग की है। इस हमले में युवक को कई गोलियां लगी है। युवक के दोनों पैर गोलियों से जख्मी हो गये हैं। घटनास्थल पर आर्मी और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान पहुंच गये हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।
#Visuals Jammu & Kashmir: Terrorists hurled a grenade at police station in Baramulla; More details awaited ( Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/87podsxZWR
— ANI (@ANI) December 2, 2017
Jammu & Kashmir: Terrorists fired upon 28-year-old local man near his home in Shopian’s Keegam, victim received multiple bullet injuries on both legs. More details awaited
— ANI (@ANI) December 2, 2017