जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर इलाके में पाकिस्तान की ओर से फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। हालांकि किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इसके अलावा शोपियां इलाके में आतंकियों और भारतीय सुरक्षाबलों के बीच चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है, वहीं सेना के दो जवान घायल हुए हैं।
इससे पहले शनिवार रात को पुंछ जिले के केजी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया था, जिसमें दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान की तरफ से शनिवार (5 नवंबर) की रात 2 बजे से फायरिंग की गई थी। गौरतलब है कि भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान अबतक 99 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है।
Shopian (J&K): Encounter between security forces & terrorists ends – 1 terrorist gunned down, 2 jawans injured (visuals deferred) pic.twitter.com/WhAyCK3emm
— ANI (@ANI) November 7, 2016
भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर के भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 50 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था। उसके बाद से सीमा पर कभी पाकिस्तान की सेना तो आतंकी हमला कर रहें हैं। लेकिन सेना के जवान उनका मुंहतोड़ जवाब दे रहें हैं।

