कश्‍मीर के कुपवाड़ा जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास नौगाम सेक्‍टर में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को चार आतंकियों को मार गिराया। वहीं एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने जिंदा पकड़ लिया। सेना के अधिकारी ने बताया, ”नौगाम सेक्‍टर में ऑपरेशन के दौरान चार आतंकी मारे गए जबकि एक को जिंदा पकड़ लिया गया।” उन्‍होंने बताया कि सभी आतंकी विदेशी हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है।

अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन अभी भी चल रहा है, इसलिए यह कहना जल्‍दबाजी होगा कि यह घुसपैठ का प्रयास था या नहीं। उन्‍होंने कहा, ”हमने उनमें से एक को जिंदा पकड़ा है और उससे महत्‍वपूर्ण जानकारी की उम्‍मीद है।” सुरक्षा बलों ने पिछले दिनों भी एक आतंकी को मार गिराया था। कश्‍मीर में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से कर्फ्यू लगा हुआ है। वानी 15 दिन पहले मारा गया था। इसके बाद से घाटी में तनाव है।

पिछले एक साल में सेना ने तीसरा आतंकी जिंदा पकड़ा है। इससे पहले पकड़े गए दो आतंकी पाकिस्‍तान के रहने वाले थे। इनमें से एक को तो गांववालों ने पकड़ लिया था। वहीं दूसरे को सेना ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ा था।

https://www.youtube.com/watch?v=nijMNxUdE7Y&feature=youtu.be