कश्मीर के हंदवाड़ा के नौगाम में पुलिस और सेना के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया है। उनके पास से चार हथियार भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘नौगाम सेक्टर में सीमा रेखा पर चौकस सैनिकों ने कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठियों को चुनौती दी।’ उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसका सुरक्षा बलों ने ‘प्रभावी तरीके से जवाब’’ दिया और मुठभेड़ शुरू हो गया। अधिकारी ने बताया, ‘‘चार आतंकवदियों को मार गिराया गया है और घटनास्थल से युद्ध की तैयारी के जैसा स्टोर बरामद किया गया है।’’

इससे पहले रविवार (11 सितंबर) ही सुबह 7:50 बजे पुंछ सेक्टर में मुठभेड़ हुई थी। वहां एक पुलिस कॉन्सटेबल शहीद हो गया है। साथ ही तीन पुलिसवाले जख्मी भी हो गए। जिस कॉन्सटेबल की मौत हुई है उनका नाम राजेंद्र कुमार है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में मंजूर अहमद नाम के सब इंस्पेक्टर भी जख्मी हुए हैं।