जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना का मुखबिर होने के नाम पर एक नागरिक की हत्या के दो दिन बाद आतंकियों ने शनिवार (17 नवंबर) को शोपियां में 19 साल के शख्स का अपहरण कर उसकी जान ले ली। उसके साथ दो अन्य लोगों को भी आतंकियों ने अगवा किया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘आतंकवादियों ने शनिवार को शोपियां जिले में आतंक की जघन्य घटना में एक नागरिक की हत्या कर दी। दिन में सैदपुरा इलाके में उनका अपहरण कर लिया गया था।’’ अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के इस जिले में हरमाईं गांव के एक बगीचे से शव मिला जिसका गला कटा हुआ था।
मृतक की पहचान पड़ोसी कुलगाम जिले के मंझगाम निवासी हुजैफ अशरफ (19) के तौर पर की गयी है। अधिकारी ने बताया, ‘‘हुजैफ के शव को उसके परिवार को सौंप दिया गया है।’’ बता दें कि पिछले 48 घंटों में दक्षिण कश्मीर में यह दूसरी हत्या की घटना है। इससे पहले आतंकियों ने सफानगरी क्षेत्र के निवासी नदीम मंजूर का गुरुवार की रात अपहरण करने के बाद हत्या कर दी थी।
आतंकियों ने हुजैफ अशरफ के साथ-साथ शाहिद गनी और फारूख ठोकर को भी शोपियां के सैदपुरा गांव की एक बेकरी शॉप के पास से अगवा किया था। इससे 10 किलोमीटर की दूरी पर अशरफ की लाश मिली। उसका गला काटा हुआ था। आतंकियों ने बाकी दोनों युवकों को छोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक इन तीनों का कोई राजनीतिक संबंध नहीं है। बतौर पुलिस राजनीतिक संबंध होने पर घाटी में ऐसे लोगों पर आतंकी खतरा बढ़ जाता है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)