जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग गाड़ी पर हमला कर दिया, जिसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आम नागरिक भी घायल हो गया और हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। वहीं मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी पास के ही इलाकों में जाकर छुप गए और इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।
वह इस पूरी घटना पर कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया, “पुलवामा को तुर्कवांगम, शोपियां से जोड़ने वाले पुल लिटर के पास आतंकवादियों ने पुलवामा के CRPF-182 Bn/SOG के संयुक्त गश्त दल पर गोलीबारी की। आतंकवादियों और हमारी संयुक्त टीम के बीच गोलीबारी के दौरान एक आम नागरिक घायल हो गया और उसे अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान शोएब के रूप में हुई है।”
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया, “मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी पास के बगीचों में भागने में कामयाब रहे। सर्च ऑपरेशन जारी है। मामला दर्ज कर लिया गया है और इन्वेस्टिगेशन शुरू हो गई है।” आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की गाड़ी पर हमला उस वक्त किया, जब सेना पेट्रोलिंग कर रही थी।
बता दें कि इसके पहले पिछले हफ्ते गुरुवार को बडगाम के चाडूरा में आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की तहसीलदार कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकवादी हथियार के साथ सरकारी कार्यालय में घुस गए और राहुल भट्ट को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। घटना के कुछ घंटों बाद ही सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को ढूंढ निकाला और उन्हें ढेर कर दिया।
आतंकियों द्वारा राहुल भट्ट की की गई हत्या के बाद पूरे जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों का विरोध प्रदर्शन जारी है। कश्मीरी पंडित सरकार से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं। वहीं सरकार ने वादा किया है कि राहुल भट्ट की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाएगी और उनके बच्चों की पढ़ाई का सारा खर्च सरकार उठाएगी। मृतक राहुल भट्ट की पत्नी ने अपने पति की हत्या की सीबीआई और एनआईए से जांच की मांग की है।