कश्मीर की हसीन वादियां और शादी के लिए भारतीय पोशाकों में सजे हुए अंग्रेज मेहमान। यह नजारा किसी फिल्म का शूट नहीं, बल्कि गुलमर्ग के सबसे पुराने चर्च का है, जहां एक ऑस्ट्रेलियन कपल अपने रिश्तदारों के साथ शादी करने पहुंचा। बताया जा रहा है कि इस चर्च में करीब 30 साल बाद वेडिंग बेल्स बजीं।
इन्होंने की कश्मीर में शादी : जानकारी के मुताबिक, गुलमर्ग स्थित चर्च सेंट मैरी चर्च में ऑस्ट्रेलिया के टिम रॉबर्टसन और केट हैमिल्टन ने गुरुवार को शादी की। टिम और केट ने बताया कि वे दोनों स्नोबोर्डिंग के शौकीन हैं और उनकी सगाई करीब एक साल पहले हुई थी। वहीं, छह महीने की प्लानिंग के बाद उन्होंने गुलमर्ग को शादी के लिए चुना। टिम ने बताया कि केट चर्च, पहाड़ों और बर्फ के बीच शादी करना चाहती थी, लेकिन ऐसी जगह नहीं मिल रही थी। इस दौरान कश्मीर में स्कीइंग ट्रिप प्लान कराने वाले केट के एक दोस्त ने उन्हें गुलमर्ग आने का आइडिया दिया। यहां उनकी सभी इच्छाएं पूरी हो गईं।
बर्फबारी ने किया परेशान : केट ने बताया, ‘‘गुरुवार को जब वह टिम के साथ चर्च जा रही थीं तो अचानक बर्फबारी होने लगी। आखिरी वक्त तक हमें उम्मीद नहीं थी कि सभी काम आसानी से हो पाएंगे। हालांकि, अपनी शादी में स्कीइर्स को देखकर हम हैरान रह गए। मैंने सोचा भी नहीं था कि जैसा मैंने सोचा था, उस तरह मेरी शादी होगी।’’
बैकअप प्लान भी था तैयार : अपनी शादी को लेकर इस कपल ने बैकअप प्लान भी तैयार कर रखा था। उन्हें लगा था कि घाटी में भारी बर्फबारी के चलते स्थानीय पादरी शादी कराने के तैयार नहीं होंगे। ऐसे में वे श्रीनगर से अपने साथ दो पादरियों को गुलमर्ग लेकर आए थे।
बीमार होने के बाद भी आए पादरी : एक पादरी वीनू कौल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘‘इस शादी ने उन्हें भावुक कर दिया। यह चर्च करीब 100 साल पुराना है और इससे हमारा काफी ज्यादा जुड़ाव है। जब मुझे पता लगा कि शादी कराने के लिए गुलमर्ग जाना है तो मैं काफी खुश हो गया। इस चर्च में 1990 के बाद कोई शादी हुई है। बर्फ ज्यादा पड़ने और दुर्गम रास्तों की वजह से यहां कम लोग आते हैं। मेरी तबीयत खराब थी, लेकिन मैंने फिर भी गुलमर्ग आने का निर्णय किया। अपने जीवन में पहली बार मैंने गुलमर्ग को कोई शादी कराई। मैं इस मौके को किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहता था।’’