जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बैंक में दिनदहाड़े डाका डाला। वारदात के दौरान नकाबपोश आतंकियों के पास एके-47 राइफलें थीं, जिनके बलबूते उन्होंने बैंककर्मियों और ग्राहकों को डराया-धमकाया था। यह पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हो गई, जिसका वीडियो कुछ मीडिया चैनलों के जरिए बुधवार (एक अगस्त) सामने आया है।
रिपोर्ट्स में बताया गया कि कैमोह इलाके में हुई इस बैंक डकैती में छह आतंकी शामिल थे, जो गनप्वॉइंट पर 5.78 लाख रुपए वहां से उड़ा ले गए। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, आतंकियों ने डाका भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में डाला था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात के फौरन बाद ही आतंकी फरार हो गए थे। मामले की शिकायत पर जांच-पड़ताल की जा रही है।
देखें घटना के दौरान क्या हुआ था–
Caught on CAM: Terrorists loot a bank in Kulgam, J&K. 6 lakhs looted at gunpoint pic.twitter.com/X2Ls9wurCG
— TIMES NOW (@TimesNow) August 1, 2018
कश्मीर पुलिस इसके अलावा बैंक से लूटे गए नोटों का पता लगाने में जुटी है। बता दें कि यह इस तरह का पहला मामला नहीं है। 27 जुलाई को बैंक लूट के दौरान अज्ञात बदमाश द्वारा चलाई गई गोली एक नागरिक और बैंक के सुरक्षाकर्मी को लग गई थी। यह घटना कुलगाम के मोहनपोरा स्थित जम्मू एंड कश्मीर बैंक की थी।
वहीं, 28 मई को अनंतनाग जिले में दो आतंकियों ने 1.7 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था। श्रीगुफावाड़ा इलाके में हुई इस वारदात में आतंकी उस दौरान बैंक के सुरक्षाकर्मी की राइफल भी लेकर रफूचक्कर हो गए थे।
आपको बता दें कि घाटी में इस साल 20 जुलाई तक लगभग 87 युवक आतंकी संगठनों का हिस्सा बने। कुल आतंकियों में से 12 ऐसे हैं, जो राज्य में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद आतंकी बने। मंगलवार (31 जुलाई) को यह जानकारी संसद में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगा राम अहीर ने दी।