जम्मू-कश्मीर में पांच पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने इलाकों में स्थित मस्जिदों से जुड़ी जानकारियां तत्काल सौंपने का आदेश दिया है। हालांकि पुलिस इसे नियमित कार्यक्रम का हिस्सा बता रही है। श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हसीब मुगल की तरफ से जारी किए गए पत्र में लिखा गया, ‘अपने-अपने इलाके में स्थित मस्जिदों और उनके प्रबंधन की जानकारी तुरंत सौंपे। यह जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जानी है।’

एसएसपी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि यह पुलिस थानों की जानकारी अपडेट करने का नियमित कामकाज है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि लेटर भेजने की टाइमिंग गलत है। यह लेटर सामने आने के एक दिन पहले ही कथित तौर पर सीनियर डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर और श्रीनगर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की तरफ से एक और लेटर लिखा गया था जिसमें कर्मचारियों को घर में राशन और पीने का पानी स्टॉक करने, परिवार को कश्मीर में नहीं रखने और इमरजेंसी के हालात में छुट्टी नहीं लेने के लिए कहा गया था।

हालांकि रेल मंत्रालय की तरफ से तुरंत ही इस लेटर को कैंसिल कर दिया गया था। रेलवे की तरफ से कहा गया कि जिस ऑफिसर ने ये लेटर जारी किया वो इस तरह के काम करने के लिए अधिकृत नहीं है और उन्होंने इसके लिए कोई मंजूरी भी नहीं ली थी।

National Hindi News, 29 July 2019 LIVE Updates: देश दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

सरकार के सलाहकार विजय कुमार ने इस संबंध में बयान देते हुए कहा, ‘यदि कोई सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह फैला रहा है तो मुझे इसका जवाब नहीं देना चाहिए। इस अफवाह का स्रोत क्या है? हर वक्त हर बात का जवाब देना मेरे लिए ठीक नहीं है।