Jammu-Kashmir, Ladakh and Article 370 Latest News Update: पाकिस्तान की तरफ से नौशेरा सेक्टर में फायरिंग जारी है। इस हमले में शनिवार को भारतीय सेना के लांसनायक संदीप थापा शहीद हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि सिविल लाइंस इलाके और घाटी के अन्य जिला मुख्यालयों में निजी वाहनों की गतिविधियां बढ़ गई है। श्रीनगर के डलगेट इलाके में कुछ अंतर जिला कैब भी सड़कों पर दौड़ रही हैं। शहर के सिविल लाइंस इलाकों में कुछ दुकानें शनिवार सुबह खुली।
National Hindi News, 17 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को कहा था, ‘आतंकी संगठनों द्वारा मोबाइल कनेक्टिविटी का इस्तेमाल कर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के खतरे को ध्यान में रखते हुए चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे दूरसंचार सेवाएं बहाल की जाएंगी। एहतियाती नजरबंदी की लगातार समीक्षा की जा रही है और काननू-व्यवस्था की स्थिति के आकलन के आधार उचित निर्णय लिए जाएंगे।’
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक एम्स में भर्ती पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलने के लिए एम्स पहुंचे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सिविल लाइंस इलाके और घाटी के अन्य जिला मुख्यालयों में निजी वाहनों की गतिविधियां बढ़ गई है। श्रीनगर के डलगेट इलाके में कुछ अंतर जिला कैब भी सड़कों पर दौड़ रही हैं। शहर के सिविल लाइंस इलाकों में कुछ दुकानें शनिवार सुबह खुली।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल अब भी तैनात हैं और सड़कों पर बैरिकेड लगे हुए हैं लेकिन पहचान पत्र दिखाने के बाद ही लोगों को आवाजाही की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि राज बाग और जवाहर नगर जैसे कुछ इलाकों में लैंडलाइन फोन सेवाएं बहाल की गई है लेकिन लाल चौक, प्रेस एन्क्लेव और उसके आसपास अन्य इलाकों समेत अधिकांश हिस्सों में लैंडलाइन सेवाएं निलंबित हैं।
राज्य प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि स्थिति का ताजा आकलन करने के बाद तेज गति की (3जी और 4जी) मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल की जाएंगी।
जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को कहा था, 'आतंकी संगठनों द्वारा मोबाइल कनेक्टिविटी का इस्तेमाल कर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के खतरे को ध्यान में रखते हुए चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे दूरसंचार सेवाएं बहाल की जाएंगी। एहतियाती नजरबंदी की लगातार समीक्षा की जा रही है और काननू-व्यवस्था की स्थिति के आकलन के आधार उचित निर्णय लिए जाएंगे।'
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के 100 से अधिक टेलीफोन एक्सचेंज में से 17 में सेवाएं बहाल कर दी गईं। ये एक्सचेंज मुख्यत: सिविल लाइन्स क्षेत्र, छावनी क्षेत्र, श्रीनगर जिले के हवाई अड्डे के पास हैं। सेवाएं बहाल किए जाने के बाद मध्य कश्मीर में बडगाम, सोनमर्ग और मनिगम में लैंडलाइन फोन ने काम करना शुरू कर दिया। उत्तर कश्मीर में गुरेज, तंगमार्ग, उरी, केरन, करनाह और तंगधार इलाकों में सेवाएं बहाल हुई हैं। दक्षिण कश्मीर में काजीगुंड और पहलगाम इलाकों में लैंडलाइन सेवाएं बहाल की गई हैं।
पाकिस्तान की तरफ से नौशेरा सेक्टर में फायरिंग जारी है। इस हमले में शनिवार को भारतीय सेना के लांसनायक संदीप थापा शहीद हो गए।
जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों जम्मू, रियासी, सांबा, कठुआ और उधमपुर में शनिवार (17 अगस्त) को 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई है।
राजधानी श्रीनगर के कुछ इलाकों में लैंडलाइन सेवा शुरू हो चुकी है। धीरे-धीरे सभी इलाकों में यह सेवा शुरू की जाएगी। शुक्रवार को ही राज्य के चीफ सेक्रेटरी बीवीआर सुब्रमण्यम ने अगले कुछ दिनों में फोन लाइन और स्कूलों की सेवा बहाल किए जाने की उम्मीद जताई थी।
कश्मीर में 12 दिनों के बंद के बाद जब बाजार खुले तो कुछ जगह प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प की खबरें भी सामने आईं। हालांकि इन घटनाओं की पुष्टि नहीं हो सकी। प्रशासन ने विशेष खुफिया सूचना के आधार पर पाकिस्तानी आतंकी समूहों की तरफ किसी बड़े हमले की आशंका जताए जाने के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया है।