Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों-फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के लिए इस बार ईद उल अजहा का त्योहार खामोशी भरा रहा क्योंकि पूर्व के वर्षों में उनके घरों में समर्थकों, दोस्तों, परिवार के सदस्यों की भीड़ लगी रहती थी। अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद तीनों नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था। सरकार की घोषणा के एक सप्ताह बाद सोमवार को शहर के पॉश गुपकर रोड पर उनके आवास सुनसान रहे। आवासों के आसपास केवल सुरक्षा गाड़ियां ही नजर आ रही थी।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बयान जारी करते कहा, ‘अनंतनाग, बारामूला, बडगाम, बांदीपोरा समेत सभी स्थानीय मस्जिदों में बिना किसी अवांछित घटना के शांति से प्रार्थना की गई। बारामूला के ओल्ड टाउन स्थित जामिया मस्जिद में करीब 10 हजार लोगों ने एक साथ प्रार्थना की।’
श्रीनगर से सीआरपीएफ ने हेल्पलाइन जारी की है। इसे ‘मददगार’ नाम दिया गया है। किसी भी तरह के सहयोग या जानकारी के लिए Helpline Number- 9469793260 पर कॉल कर सकते हैं। श्रीनगर में लोगों ने सुबह मोहल्ला मस्जिद में जाकर नमाज अता की। लोगों को बड़े समूहों में जाने की इजाजत नहीं दी गई। यातायात पर भी कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए।
National Hindi News, 12 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने आर्टिकल 370 को धर्म से जोड़कर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि कश्मीर हिंदू बहुल राज्य होता तो वहां से आर्टिकल 370 नहीं हटाया जाता। बीजेपी ने बाहुबल के दम पर इसे हटाया है। पढ़ें पूरी खबर
Bihar News Today, 12 August 2019: बिहार की सभी खास खबरों के लिए क्लिक करें
Highlights
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से सोमवार को विपक्षी दलों से कश्मीर पर एकसाथ आने का आ’’ान करते हुए कहा कि मुद्दे पर देश का एकजुट रुख होना चाहिए।
एनएसए अजीत डोभाल ने घाटी की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए शहर और दक्षिण कश्मीर के इलाकों का सोमवार को हवाई सर्वेक्षण किया।
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों-फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के लिए इस बार ईद उल अजहा का त्योहार खामोशी भरा रहा। सोमवार को शहर के पॉश गुपकर रोड पर उनके आवास सुनसान रहे। आवासों के आसपास केवल सुरक्षा गाड़ियां ही नजर आ रही थी।
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले को धर्म से जोड़ते हुए मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बयान जारी करते कहा, 'अनंतनाग, बारामूला, बडगाम, बांदीपोरा समेत सभी स्थानीय मस्जिदों में बिना किसी अवांछित घटना के शांति से प्रार्थना की गई। बारामूला के ओल्ड टाउन स्थित जामिया मस्जिद में करीब 10 हजार लोगों ने एक साथ प्रार्थना की।'
शिवराज सिंह चौहान ने तो देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को अपराधी करार दे दिया। कांग्रेस की तरफ से मध्य प्रदेश के ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जवाब दिया।
Udhampur: जम्मू के उधमपुर से धारा 144 हट चुकी है। सोमवार को वहां के बाजारों में सुबह से ही चहल-पहल काफी ज्यादा देखी गई। ईद के चलते लोग खासी तादाद में घरों से निकले हैं।
Jammu-Kashmir: श्रीनगर से सीआरपीएफ ने हेल्पलाइन जारी की है। इसे 'मददगार' नाम दिया गया है। किसी भी तरह के सहयोग या जानकारी के लिए Helpline Number- 9469793260 पर कॉल कर सकते हैं।
Udhampur: जम्मू के उधमपुर से धारा 144 हट चुकी है। सोमवार को वहां के बाजारों में सुबह से ही चहल-पहल काफी ज्यादा देखी गई। ईद के चलते लोग खासी तादाद में घरों से निकले हैं।
UDHAMPUR: Earlier visuals of people visiting markets on the eve of #EidAlAdha after restrictions under 144 were lifted from the district. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/MTtxRwdMnz
— ANI (@ANI) August 11, 2019