जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में जारी मुठभेड़ में बुधवार (21 मार्च) को एक आतंकवादी मारा गया और 5 जवान शहीद हो गए। इनमें 3 सेना के जवान और 2 जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान शामिल हैं। इस मुठभेड़ में मंगलवार को 4 आतंकवादी मारे गए थे। पुलिस सूत्रों ने कहा कि मंगलवार को हलमतपोरा जंगली इलाके में शुरू हुई करीब 30 घंटे की मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी व दो सैनिक शहीद हो गए।

सूत्रों के मुताबिक, शहीदों में 160 टीए के नाइक मोहम्मद अशरफ राथर और पांच बिहार के नाइक रंजीत खोलका समेत एक अन्य शामिल हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है। मारे गए तीन आतंकवादियों के शव मंगलवार को बरामद कर लिए गए थे। चौथे आतंकवादी का शव बुधवार को मिला, जबकि एक अन्य आतंकवादी को मार गिराया गया। इस मुठभेड़ की शुरुआत आतंकवादियों के एक समूह के हलमतपोरा जंगली इलाके में छिपे होने के दौरान राष्ट्रीय राइफल्स व राज्य पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप पर गोलीबारी से हुई। आतंकी जंगल से निकल कर आबादी वाले इलाके में जा पहुंचे।

वहीं, जवाबी कार्रवाई करते हुए सैन्यकर्मियों ने उन्हें एक स्थान पर घेर लिया। इसके बाद आतंकियों ने फिर से ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान पांच जवान शहीद हो गए।

बता दें कि मंगलवार (20 मार्च) को सेना को उत्तरी जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों के घुसपैठ की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना की 41 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने संयुक्त अभियान शुरू किया था। बाद में पैट्रोलिंग के दौरान आतंकियों ने सेना के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। वहीं, सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में मुंहतोड़ जवाब देते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया था। घेरा सख्त करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को बुलाया गया, जिसमें 4 पैरा कमांडो, 5 बिहार, 160 टीए के अलावा सीआरपीएफ के जवानों की टुकड़ियां शामिल हुईं।