जालंधर के गदईपुर की एक फैक्ट्री में हादसा हो गया। घटना गुरुवार दोपहर की है जहां कथित तौर पर बॉयलर फट जाने से चार लोग जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है। हादसा इतना भयानक था कि फैक्ट्री की छत तक उड़ गई और ईंटें पास ही के एक घर में खाना बना रही महिला के सिर पर भी जा गिरी।

कहां का है मामला
दरअसल घटना गुरुवार दोपहर करीब सवा बारह की है। जहां हर दिन की तरफ यूनाइडेट कास्टिंग में काम चल रहा था। अचानक एक धमाके की आवाज के बाद यहां लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। जानकारी में पता लगा कि फैक्ट्री में बॉयलर फट गया है। हादसे में फैक्ट्री के चार लोग बुरी तरह से झुलस गए। वहीं धमाके में न सिर्फ फैक्ट्री की छत उड़ गई, बल्कि पास ही के घर में खाना बना रही एक महिला के सिर पर ईंट भी लगी।

फैक्ट्री के मालिक भी थे मौजूद
वहीं फैक्ट्री के मालिक विपन घई ने बाताय कि ब्लास्ट के वक्त फैक्ट्री में ही मौजूद थे। अचानक आवाज सुनने के बाद वो भागकर नीचे पहुंचे तो चारों ओर धुआं दिखाई दिया। धमाका इतनी तेज था कि फैक्ट्री के ऊपर सीमेंटेड चादर की छत तक उड़ गई और अंदर का काफी सामान भी जल गया।

कैसे हुआ हादसा
फैक्ट्री मालिक विपिन का कहना है कि प्रेशर बढ़ने के चलते ब्लास्ट हुआ है। उन्होंने कहा ब्लास्ट बॉयलर फटने से नहीं हुआ है क्योंकि उनकी फैक्ट्री में बॉयलर है ही नहीं।

 

पुलिस का क्या है कहना
करतारपुर डीएसपी दिग्विजय कपिल का कहना है कि घटना में लोग जख्मी हैं वो अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में उनका बयान अभी तक हम ले नहीं पाए हैं। जैसे ही उनकी हालत में कुछ सुधार होगा वैसे ही हम उनका बयान दर्ज करेंगे।