मध्य प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए डाकू शब्द का इस्तेमाल करना हेडमास्टर को भारी पड़ गया। जिसके चलते जिला कलेक्टर ने उन्हें निलंबित कर दिया। हालांकि जानकारी के मुताबिक निलंबन की अवधि में हेडमास्टर जिला शिक्षा कार्यालय में ही पदस्थ रहेंगे। वहीं कलेक्टर का कहना है कि जांच शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के बाद ही फैसला लिया गया है।

कहां का है मामला: दरअसल पूरा मामला प्रदेश के जबलपुर स्कूल का है। जहां एक बुनियादी शिक्षा मिडिल स्कूल के हेडमास्टर मुकेश तिवारी ने प्रदेश के नए मुखिया कमलनाथ के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग किया। मुकेश तिवारी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान हमारे हैं जबकि कमलनाथ एक डाकू हैं। उनकी इस स्पीच का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

निलंबन की मांग: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस सपोटर्स ने जबलपुर कलेक्टर छवि भारद्वाज से मुलाकात की और हेडमास्टर के निलंबन की मांग रखी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर इस मामले में एक्शन नहीं लिया गया तो वो शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के भी पास जाएंगे। इसलिए इस मामले पर जल्द से जल्द एक्शन लिया जाए।

छवि भारद्वाज ने लिया एक्शन: कांग्रेस सपोटर्स की मांग के बाद वीडियो की जांच करवाई गई और पाया गया कि हेडमास्टर ने प्रदेश मुखिया के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। जिसके बाद उन्हें उनके पद से निलंबित कर दिया गया है।

सुर्खियों में हैं कमलनाथ: गौरतलब है कि कमलनाथ विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से ही सुर्खियों में हैं। कभी वंदे मातरम को लेकर तो कभी 84 के दंगो में नाम को लेकर। यही नहीं बेरोजारी के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर दिए बयान से भी कमलनाथ विवादों में आ गए थे।

18वें सीएम हैं कमलनाथ: बता दें कि शिवराज सिंह चौहान के 12 साल और भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के शासन के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी हैं। वहीं कमलनाथ प्रदेश के 18वें सीएम बने हैं।