जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए बड़े आतंकी हमले में जबलपुर के अश्विनी कुमार भी शहीद हुए हैं। अश्विनी जबलपुर के खुड़ावल जिले के रहने वाले थे। पांच भाई-बहनों में वे सबसे छोटे थे। ऐसे में जबसे उनके परिजनों को बेटे की शहादत की खबर मिली तो उनके आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे। पूरे परिवार में मातम छाया है। बता दें साल 2017 में अश्विनी की पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में हुई थी। ये अश्विनी की पहली पोस्टिंग थी।
बीजेपी अध्यक्ष ने किया ये ट्वीटः जबलपुर के अश्विनी की शहादत पर मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘पुलवामा में हुए आतंकी हमले में जबलपुर जिले के बहादुर सपूत अश्विनी कुमार कांछी शहीद हुए हैं। भारत माता के लिए उनके इस सर्वोच्च बलिदान को हम कभी नहीं भूला पाएंगे। उनके श्री चरणों को मैं शत-शत नमन करता हूं।’ अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि पूरा देश शहीद जवानों के रक्त की एक- एक बूंद का ऋणी है और इस दुख की घड़ी में पूरा देश उनके परिजनों के साथ है।
44 से ज्यादा जवान शहीदः बता दें गुरुवार को हुए हमले में सीआरपीएफ के 44 से ज्यादा जवान शहीद हो गए। जबकि कई अन्य इस हमले में घायल हो गए। जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने पुलवामा जिले में सीआरपीएफ की एक बस में विस्फोटक से भरे वाहन से टक्कर मार दी थी । इस विस्फोट में बस में सवार सभी जवान शहीद हो गए।