पश्चिम एशिया में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। ईरान और इजरायल के बीच हो रहे युद्ध के बाद दोनों ही देश की सेना हाई अलर्ट पर हैं। इस बीच नई दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास ने अपने सुरक्षाकर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए दिल्ली पुलिस की शूटिंग रेंज का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक दिल्ली पुलिस इस पर विचार कर रही है। इस मामले में अंतिम फैसला लेने से पहले उच्च अधिकारियों से राय मांगी गई है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस को 23 सितंबर को इजरायली दूतावास से एक पत्र मिला था। इसमें उसने अपने कर्मचारियो को शूटिंग की प्रैक्टिस करने के लिए सुरक्षा देने की मांग की थी। सुरक्षा विभाग की ओर से इस पत्र को मुख्यालय भेजा गया है। बता दें कि न्यू पुलिस लाइन्स स्थित शूटिंग रेंज दिल्ली पुलिस एकेडमी के अंतर्गत आती है। वहीं सिक्यूरिटी डिवीजन इजरायल दूतावास से संबंधित सुरक्षा मामलों को संभालता है। इसीलिए इस पत्र को पहले सिक्यूरिटी डिवीजन को भेजा गया है।

पहली बार किसी दूतावास ने की ऐसी मांग

सिक्यूरिटी डिवीजन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि ऐसा पहली बार है जब किसी दूतावास की ओर से दिल्ली पुलिस को उसकी शूटिंग रेंज उपलब्ध कराने के लिए कहा है। अधिकारी ने कहा कि इस विषय पर चर्चा की जा रही है। फिलहाल, उनके अनुरोध को अस्वीकार करने की संभावना है। लेकिन हमें अभी अंतिम निर्णय लेना है। अपने पत्र में दूतावास ने अपने अनुरोध का कोई कारण नहीं बताया है। न ही उसने शूटिंग अभ्यास के लिए आने वाले सुरक्षाकर्मियों की संख्या की जानकारी दी गई है।

इजरायली दूतावास के पास दो बार हमला

बता दें कि पिछले कुछ सालों में इजरायली दूतावास के पास हमले हो चुके हैं। 2021 से अबत को दो बार कम तीव्रता के हमले हुए हैं। इनमें पहली बार 29 जनवरी 2021 को दूतावास से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक देसी बम धमाका हुआ। जब यह धमाका हुआ तब भारत और इजरायल ने अपने राजनयिक संबंधों की 29वीं वर्षगांठ मना रहे थे। इसके बाद 26 दिसंबर 2023 को भी इजरायली दूतावास के पास कम तीव्रता का विस्फोट हुआ। इन हमलों में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन हमलों का आज तक खुलासा भी नहीं हुआ है।