गोमूत्र को आयुर्वेद में इंसानों के लिए काफी फायदेमंद बताया गया है। अब एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि गाय के मूत्र में कई हानिकारक बैक्टीरिया होते हैं तो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के इज्जतनगर में भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गाय के दूध में भी कम से कम 14 तरह के बैक्टीरिया पाए जाते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि गाय की तुलना में भैंस के मूत्र में कम बैक्टीरिया पाए जाते हैं।
इस रिपोर्ट को भोजराज सिंह और पीएचडी के 3 छात्रों की ओर से तैयार किया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्वस्थ गायों के दूध में Escherichia coli की मौजूदगी भी पाई जाती है, जिससे पेट में संक्रमण भी होता है। रिपोर्ट में कहा गया कि लोगों को गोमूत्र पीने से बचना चाहिए। यह उनको बीमार कर सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक गाय, भैंस, इंसानों के 73 यूरीन सैंपल के स्टैटिस्टिकल विश्लेषण में पता चला कि भैंसों का यूरीन, गायों के यूरीन से अधिक लाभदायक है।
रिसर्च में क्या आया सामने भोजराज सिंह ने बताया कि टीम ने साहीवाल, थारपारकर, विंदावनी (क्रॉस ब्रीड) गायों के यूरिन का सैंपल लिया। इसके साथ ही इंसानों और भैंस का भी सैंपल लिया गया। यह स्टडी पिछले साल जून से लेकर नवंबर तक की गई। इसमें सामने आया कि एक स्वस्थ इंसान के यूरिन में भी हानिकारक बैक्टीरिया मौजूद होते हैं। हालांकि गाय के डिस्टिल (आसवन) यूरीन में हानिकारक बैक्टीरिया होता है या नहीं, इसको लेकर आगे अभी रिसर्च की जा रही है।
गोमूत्र पीना हो सकता है हानिकारक
भोजराज सिंह ने कहा कि इंसानों को गाय का यूरिन नहीं पीना चाहिए। इससे कई बीमारियां हो सकती है। ऐसी धारणा है कि गोमूत्र जीवाणुरोधी होता है लेकिन यह सही नहीं है। गो मूत्र में कई ऐसे बैक्टीरिया पाए जाते हैं तो इंसानों के लिए काफी खतरनाक हो सकते हैं।
