प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टाइम्स नाऊ के एंकर अरनब गोस्वामी पर हमला बोला। केजरीवाल इस इंटरव्यू से नाखुश दिखे और उन्होंने अपना गुस्सा व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। दो साल पुराने ट्वीट को फिर से पोस्ट कर केजरीवाल ने निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ”अरनब गोस्वामी पत्रकार है या फिर मोदी प्रचारक?”
Is Arnab Goswami a journalist or Modi propagandist?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 23, 2014
बता दें कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार टीवी इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने रघुराम राजन, स्वामी की बयानबाजी, पाकिस्तानी नीति, एनएसजी में दावेदारी पर उठ रहे सवालों के जवाब दिए। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी आने वाले दिनों में इस तरह के और भी इंटरव्यू देंगे।
कपिल सिब्बल बोले- हमारे पत्रकारों का सामना करो, मोदी जी, लोगों ने पूछा- आपके पत्रकार कौन हैं
Times Now को दिए इंटरव्यू में दर्जन भर से भी ज्यादा सवालों पर पीएम मोदी ने दिया क्या जवाब, पढ़ें
कांग्रेस ने भी पीएम मोदी के इंटरव्यू पर हमला बोला। कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि मोदी को प्रेस कांफ्रेंस कर जवाब देने चाहिए। उन्हें ‘हमारे पत्रकारों’ के सवालों के जवाब देने चाहिए। हालांकि यह बयान कांग्रेस के लिए ही भारी पड़ गया। लोगों ने ‘हमारे पत्रकार’ के मुद्दे पर उनसे जवाब मांगा।