केरल के कोच्चि शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बीते गुरुवार को एक IRS अधिकारी मनीष विजय (44), उनकी मां शकुंतला अग्रवाल और बहन शालिनी का शव उनके आधिकारिक आवास पर मिला। पुलिस ने तीनों शव की पहचान कर ली है।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, IRS अधिकारी मनीष और उनकी बहन शालिनी के शव सड़ी हुई हालत में मिले। ये शव अलग-अलग कमरों में लटके हुए थे। इनकी मां का शव खाट पर पड़ा हुआ था। केरल पुलिस ने बताया कि जिस क्वार्टर पर शव मिले हैं, वह कोच्चि के कक्कनाड स्थित सेंट्रल एक्साइज एंड कस्टम डिपार्टमेंट में स्थित है।
रिपोर्ट में बताया गया कि है कि मनीष सेंट्रल एक्साइज एंड कस्टम डिपार्टमेंट में एडिशनल कमिश्नर के पद पर तैनात थे। वे ज्यादातर समय कोच्चि की CGST (सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) ऑडिट विंग में काम कर रहे थे। उनका परिवार झारखंड के रांची से संबंध रखता है।
चंडीगढ़ कोर्ट में क्यों हुई फायरिंग? AIG ने IRS दामाद को मार दी गोली, मौत
मनीष की शादी नहीं हुई थी
पुलिस ने बताया कि उन्होंने इस मामले में अन-नेचुरल डेथ का मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि मनीष एक हफ्ते की छुट्टी पर थे लेकिन यह अवधि पूरी होने के बाद उन्होंने ड्यूटी पर रिपोर्ट नहीं किया।
गुरुवार शाम को CGST ऑफिस का एक जूनियर अधिकारी उनका पता लगाने के लिए गया। इसी अधिकारी को सबसे पहले मनीष और उनकी बहन के शवों का पता चला। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया, उन्होंने दरवाजा खोला तो वहां उन्हें दोनों मृतकों की मां का शव भी मिला। रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस यह जांच कर रही है कि 13 फरवरी से 20 फरवरी के बीच मौतें कब हुईं। पुलिस ने बताया कि मनीष की शादी नहीं हुई थी। उनकी बहन कोयला विभाग में काम करती थीं।
यह भी पढ़ें: वो IRS अधिकारी जो महिला से बन गई पुरुष, सिविल सेवा के इतिहास का पहला मामला, जानें क्यों नहीं होगी कार्रवाई