समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को गुरुवार एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। जिस समय उन्हें कोर्ट में पेश के लिए लेकर जाया जा रहा था, वे मीडिया के सामने जोर-जोर से चिल्लाने लगे- जानवर-जानवर, मैं जानवर। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, सभी के मन में एक सवाल चल रहा है कि आखिर इरफान सोलंकी के साथ ऐसा क्या हुआ जो वे जानवर-जानवर चिल्ला रहे थे।

अब मीडिया से ही बात करते हुए इरफान सोलंकी ने इस बात से पर्दा उठा दिया है। उन्होंने कहा कि आपको ये सवाल अगर पूछना ही है तो पुलिस कमिश्नर से पूछिए। मुझे पेश जज के सामने करना था, लेकिन इन लोगों ने पुलिस लाइन में रखा। ये लोग क्या मेरा एनकाउंटर करना चाहते हैं, मुझे वहां लेकर जाने की वजह क्या थी। क्यों 2 घंटे लिए पुलिस लाइन में रखा गया। पता चले मेरी खबर भी आ जाए कि विधायक जी को अटैक पड़ गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुख्तार अंसारी की मौत हुई है। बताया गया कि हार्ट अटैक की वजह से उसकी मौत हुई, मेडिकल रिपोर्ट में भी वही कारण बताया गया। लेकिन इसी बात पर राजनीति छिड़ गई कि अंसारी को मारा गया या वो मरा। अब उसी विवाद का जिक्र करते हुए इरफान सोलंकी ने जानवर-जानवर चिल्लाना शुरू कर दिया और जमकर बवाल काटा।

वैसे जिस मामले में इरफान सोलंकी को कोर्ट में पेश किया गया वो आठ नवंबर 2022 का है। असल में डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ निवासी नजीर फातिमा ने आरोप लगाया था कि इरफान और उनके भाई रिजवान ने आगजनी की थी, उसी आरोप को लेकर केस दर्ज हुआ और गुरुवार को फैसला आने वाला था। लेकिन फैसला अब 6 अप्रैल को आने की उम्मीद है।