पूर्वात्तर रेलवे दिवाली और छठ त्योहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए कोलकाता से छपरा और आसनसोल के बीच एक ‘पूजा स्पेशल ट्रेन’ चलाने जा रहा है, जो पांच फेरों में चलेगी। पूर्वात्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कोलकाता-छपरा-आसनसोल साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 5 फेरों में किए जाने का निर्णय लिया है। इसके तहत 03135 कोलकाता-छपरा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 22 एवं 29 अक्टूबर तथा 05, 12 एवं 19 नवंबर, 2018 प्रत्येक सोमवार को कोलकाता से 20.05 बजे चलकर बर्धमान, दुगार्पुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, दूसरे दिन जसीडीह, झाझा, कियूल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा 10.00 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 03136 छपरा-आसनसोल साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 23 एवं 30 अक्टूबर तथा 6, 13 एवं 20 नवंबर, प्रत्येक मंगलवार को छपरा से 12.55 बजे चलकर दूसरे दिन आसनसोल 2.15 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 9, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 5, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 एवं एसएलआर-एसएलआरडी के 2 कोचों सहित कुल 23 कोच लगेंगे।
इससे पहले रेलवे ने दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ को देखते हुए रांची से मुंबई के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए तथा यात्रियों की सुविधा के लिए हटिया से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई के बीच एक विशेष ’’एसी’’ स्पेशल ट्रेन चलेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन सं. 02810 हटिया से (रविवार) 21 एवं 28 अक्टूबर को चलेगी जबकि ट्रेन सं. 02811 छत्रपति शिवाजी महाराज र्टिमनस मुम्बई से 22 एवं 29 अक्टूबर को चलेगी। उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में आरक्षण की सुविधा जल्द ही शुरू होगी इस सुपरफास्ट विषेष ट्रेन में कुल 15 कोच हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों ही रेलवे के अधिकारी ने बताया था कि रेलवे त्योहारी मौसम की भीड़ को देखते हुए अगले 30 दिनों में करीब 16 करोड़ यात्रियों को सफर कराएगा। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि इसके लिए विशेष ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। इन 16 करोड़ यात्रियों में 10 लाख अतिरिक्त यात्री होंगे जिन्हें पिछले साल छठ के दौरान चलाई गई ट्रेनों से लाया एवं ले जाया जाएगा। दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान पूर्व की ओर जाने वाली ट्रेनें बिहार, पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश के 250 से अधिक फेरे लगाएंगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी योजना अगले 30 दिनों में करीब 40 विशेष ट्रेनों के 400 से अधिक फेरे लगाने की है। हम इस दौरान कुल 16 करोड़ यात्रियों को सफर कराने के लिए तैयार हैं। इस दौरान भीड़ के प्रबंध के लिए हमने कई उपाय किए हैं जिनमें ज्यादा र्किमयों की तैनाती और यात्रियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराना शामिल है।’’ उन्होंने बताया कि बिहार से 11, उत्तर प्रदेश से छह, झारखंड से एक और बंगाल से तीन विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। इसके अलावा रेलवे दिल्ली से उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल तक आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनें प्रतिदिन चलाएगा।
